सूरत क्रिकेट संघ चुनाव : हेमंत कोन्ट्राक्टर की बेटियों ने संभाली कमान, युवाओं के साथ मैदान में उतरीं

हेमंत कोन्ट्राक्टर पैनल का चुनावी घोषणापत्र जारी, एसडीसीए चुनाव में पहली बार महिला उम्मीदवारों की एंट्री

सूरत क्रिकेट संघ चुनाव : हेमंत कोन्ट्राक्टर की बेटियों ने संभाली कमान, युवाओं के साथ मैदान में उतरीं

सूरत। सूरत जिला क्रिकेट संघ (एसडीसीए) के बहुप्रतीक्षित चुनाव 13 अप्रैल, रविवार को होने जा रहे हैं। इस बार चुनाव में मुकाबला केवल दो पैनलों के बीच नहीं, बल्कि एक पारिवारिक टकराव का रूप भी ले चुका है। दिवंगत हेमंत कोन्ट्राक्टर की बेटियां यशा और अक्षरा कोन्ट्राक्टर अपने चाचा कनैयालाल कोन्ट्राक्टर के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं।

स्टेडियम पैनल और हेमंत कोन्ट्राक्टर पैनल आमने-सामने हैं, जहां दोनों पक्ष सूरत क्रिकेट के भविष्य को लेकर अलग-अलग वादे कर रहे हैं। पहली बार महिला उम्मीदवारों की भागीदारी ने इस चुनाव को और अधिक खास बना दिया है। चुनाव में 5,000 से अधिक सदस्य मतदान करेंगे।

"न परिवर्तन, न दोहराव – हम लाएंगे नवाचार" के नारे के साथ यशा कोन्ट्राक्टर के नेतृत्व में युवाओं की एक टीम मैदान में उतरी है। यशा ने चुनावी एजेंडा जारी करते हुए कहा कि अगर उनकी टीम जीतती है, तो सूरत को जल्द ही एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मिलेगा और स्थानीय खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व टी-20 स्तर पर मौका दिया जाएगा।

स्वर्गीय हेमंत कोन्ट्राक्टर ने 2021 में एसडीसीए के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला था। उस वक्त संघ पर ₹14 करोड़ का कर्ज था, जिसे उन्होंने मात्र चार वर्षों में न केवल चुका दिया, बल्कि ₹45 करोड़ की सावधि जमा भी संघ के खाते में जोड़ी।
उनके कार्यकाल में सूरत क्रिकेट को इंडोर क्रिकेट अकादमी, आधुनिक जिम, नया कोर्ट, और पवेलियन में अतिरिक्त बैठने की सुविधा जैसी कई अहम सुविधाएं मिलीं।

यशा और अक्षरा का कहना है कि वे अपने पिता की सादगी, पारदर्शिता और विकासवादी सोच को आगे बढ़ाना चाहती हैं और क्रिकेट के प्रशासन में नवाचार, जवाबदेही और युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करेंगी।


हेमंत कोन्ट्राक्टर पैनल के उम्मीदवारों की सूची:

क्रमांक नाम पेशा / भूमिका
1 विनय अग्रवाल कपड़ा व्यवसायी
2 अक्षरा कोन्ट्राक्टर गायिका
3 जिग्नेश कोन्ट्राक्टर एक्वाकल्चर व्यवसायी
4 सौरभ दारूवाला सिविल इंजीनियर
5 निरंजन देसाई चार्टर्ड अकाउंटेंट
6 रोहन देसाई जीएसटी वकील
7 संकेत देसाई अधिवक्ता
8 विपुल सिंह देसाई पेट्रोल पंप डीलर
9 हीरोइस गांधी कपड़ा व्यवसायी
10 महक गांधी वकील और नोटरी
11 देवेंद्र गरुड़ कपड़ा व्यवसायी
12 मयूर गोलवाला इंडस्ट्रियल कंपनी सोसायटी सचिव
13 परेश जरीवाला निदेशक, जेनिथ सिल्क मिल्स प्रा. लि.
14 राशि झुनझुनवाला परिधान व्यवसायी
15 मुकेश खुराना निदेशक, विष्णुकृपा क्रिएशन्स
16 रुशित मेहता शेयर मार्केट व्यवसायी
17 केतन पटेल क्रिकेट कोच
18 प्रतीक पटेल रेस्टोरेंट व्यवसायी
19 पारस शाह जीवराज ग्रुप
20 यशा कोन्ट्राक्टर शाह इवेंट मैनेजमेंट डायरेक्टर
21 यशेस स्वामी फूड प्रोसेसिंग व पैकेजिंग व्यवसायी


अब देखना यह है कि सूरत की क्रिकेट राजनीति में नवाचार और युवाओं की सोच को प्राथमिकता मिलती है या फिर अनुभव और पारंपरिक नेतृत्व को। रविवार का दिन सूरत क्रिकेट के भविष्य के लिए निर्णायक होगा।

Tags: Surat