राजकोट : तालाब में नहाने उतरे तीन युवकों में से डूबने से एक की मौत

दो युवक जान बचाने में कामयाब रहे

राजकोट : तालाब में नहाने उतरे तीन युवकों में से डूबने से एक की मौत

मार्च महीने के शुरुआत से ही गर्मी का पारा दिन प्रतिदिन चढ़ता जा रहा है। जहां ओर लोग गर्मी से राहत पाने के लेकि ठंडा पेय पदार्थों के उपयोग अधिक मात्रा में कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग गर्मी से राहत पाने के लिए नदी, तालाब एवं झीलों में स्नान करते हैं, लेकिन कभी-कभी नहाने के यह तरीका भारी पड़ जाता है। ऐसे ही एक घटना राजकोट में बनी है, जिसमें डूबने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवक जान बचाने में कामयाब रहे। 

गर्मी से राहत पाने के लिए तालाबों में नहाने जाने वाले लोगों के लिए एक चेतावनी भरा मामला सामने आया है। राजकोट जिले के लोठड़ा के पास गर्मी से राहत पाने के लिए तीन युवक तालाब में नहाने उतरे। तालाब में पानी का अनुमान नहीं होने से तीनों युवक डूबने लगे। जिनमें से 2 युवक किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब रहे, जबकि अर्जुन मकवाना नामक युवक की डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, 108 टीम और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालने की कार्रवाई की।

Tags: Rajkot