सूरत : कोटक महिंद्रा बेंक ने व्यापारियों के हित में फायर इंश्योरेंस की पहल की संभावना जताई
फोस्टा एवं कोटक महिंद्रा बेंक के उच्चाधिकारियों के साथ व्यापार सुरक्षा पर केंद्रित बैठक
सूरत । 07 मार्च 2025, शुक्रवार को फोस्टा और कोटक महिंद्रा बेंक के उच्चाधिकारियों के बीच एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई, जिसमें कोटक महिंद्रा बेंक के प्रेसिडेंट एवं चीफ डिस्ट्रीब्यूशन ऑफिसर प्रणव मिश्रा उपस्थित रहे। बैठक में व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु फायर इंश्योरेंस और ग्रुप इंश्योरेंस की जरूरत पर विशेष जोर दिया गया।
फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम ने बताया कि कोटक महिंद्रा बेंक को व्यापारियों के हित में फायर इंश्योरेंस से जुड़ी एक विशेष स्कीम लाने पर विचार करना चाहिए, जिससे व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों को अप्रत्याशित घटनाओं से सुरक्षित रख सकें। साथ ही, शिवशक्ति मार्केट के उन व्यापारियों से भी मुलाकात की गई जिनके बेक अकाउंट कोटक महिंद्रा में हैं, ताकि उन्हें आवश्यक राहत प्रदान की जा सके।
प्रणव मिश्रा ने कहा कि बैंक ने टेक्सटाइल मार्केट के विभिन्न पहलुओं का अध्ययन करने के बाद व्यापारियों की सुरक्षा संबंधी आवश्यकताओं को गंभीरता से लिया है। कोटक महिंद्रा जल्द ही फायर इंश्योरेंस और ग्रुप इंश्योरेंस के लिए प्रभावी योजना प्रस्तुत करेगा, जिससे व्यापार में आने वाली जोखिमों को कम किया जा सके।
बैठक में फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम, कोषाध्यक्ष नानालाल राठोड, सह सचिव हंसराज जैन, डायरेक्टर शिवराज पारिक, तरुण अग्रवाल, दिनेश भोगर समेत सूरत के व्यापारीगण, पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल का समर्थन किया और आशा जताई कि जल्द ही व्यापारियों के लिए एक बेहतर फायर इंश्योरेंस योजना उपलब्ध कराई जाएगी।