मुंबई पुलिस ने सुनील पाल की शिकायत पर अपहरण-जबरन वसूली का मामला उप्र पुलिस को सौंपा

मुंबई पुलिस ने सुनील पाल की शिकायत पर अपहरण-जबरन वसूली का मामला उप्र पुलिस को सौंपा

मुंबई, आठ दिसंबर (भाषा) मुंबई पुलिस ने अभिनेता एवं हास्य कलाकार सुनील पाल की शिकायत पर अपहरण और जबरन वसूली का मामला दर्ज किया और फिर इसे उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंप दिया। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

सांताक्रूज पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि यह मामला उत्तर प्रदेश में मेरठ के लाल कुर्ती पुलिस थाने को हस्तांतरित दिया गया है। दरअसल, पाल ने दावा किया है कि उनका अपहरण करने वालों ने उन्हें वहीं छोड़ा था।

अधिकारी ने कहा, ‘‘पाल का बयान बृहस्पतिवार को दर्ज किया गया। उन्होंने दावा किया है कि जब वह एक कार्यक्रम के लिए उत्तराखंड गए थे, तब उनका अपहरण कर लिया गया था। जब वह रास्ते में नाश्ता करने के लिए रुके, तो स्वयं को उनका एक प्रशंसक बताकर एक व्यक्ति आया और उसने उन्हें कार में धकेल दिया। पाल ने कहा कि उन्होंने 20 लाख रुपये मांगे लेकिन उन्हें तब छोड़ा गया, जब उन्होंने अपने दोस्तों से आठ लाख रुपये एकत्र कर उन्हें दिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पाल ने दावा किया कि उन्हें मेरठ में एक सड़क के किनारे छोड़ दिया गया, जहां से वह दिल्ली हवाई अड्डे पहुंचे और उन्होंने मुंबई के लिए उड़ान भरी। उनकी पत्नी ने भी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। आगे की जांच जारी है।’’