सूरत : शादी की सीजन के बीच सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी
बड़े-बड़े ज्वेलर्सों की प्रतिस्पर्धा से कारीगरों की मार्जिन हुआ कम : बासुदेव अधिकारी
पिछले दो सप्ताह से सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। दीपावली के समय सोना रु.8.24 लाख प्रति 100 ग्राम यानी 82400 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई थी। जबकि चांदी तकरीबन एक लाख रुपए प्रति किलो का आंकड़ा छू लिया था। लेकिन शादी की सीजन के बीच पिछले कुछ दिनों से सोने चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। आभूषण कारोबारी सोने-चांदी की कीमतों में और भी करेक्शन की उम्मीद जता रहे हैं।
सूरत बंगाली समाज वेलफेयर ट्रस्ट के प्रमुख एवं कोलकाता ज्वेलरी वर्कशॉप के बासुदेव अधिकारी ने बताया कि बीते सप्ताह सोने की कीमत में मामूली वृद्धि दर्ज की गई है। दो दिनों से सोने की कीमत 78000 से 79000 प्रति 10 ग्राम के बीच रहा। हालांकि आगामी दिनों में सोने की कीमतों में कमी होने की उम्मीद है। सोने की कीमत 75000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ सकती है। उन्होंने बताया कि सोने की कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद कारीगरों को काम मिल रहा है, लेकिन बड़े-बड़े ज्वेलर्स की प्रतिस्पर्धा के कारण कारीगरों की मार्जिन में कमी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि सोने की कीमतों में वृद्धि होने के बावजूद शादी की सीजन में ग्राहकी में कमी नहीं आई है, परंतु कारीगरों की मार्जिन कम होने से ग्राहकों को लाभ हो रहा है।
सोने-चांदी की कीमतों में और भी करेक्शन संभव : दिलीपभाई टिबडेवाल
बिशनदयाल ज्वैलर्स के दिलीपभाई टिबडेवाल ने बताया कि दो सप्ताह पूर्व सोने-चांदी की कीमत में जबरदस्त गिरावट के बाद कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। आगामी दिनों में भी कीमतों में बहुत वृद्धि के आसार नहीं हैं। पिछले दो-तीन दिनों से चांदी 90-91 हजार रुपए प्रति किलो के बीच ट्रेंड कर रहा है। जबकि सोने की कीमत 78800 से 79000 प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि मीडिल ईष्ट में युद्ध की स्थिति से सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। युद्ध बढ़ने की स्थिति में कीमतों में बढ़ोतरी की संभावना से नकारा नही जा सकता है। जबकि युद्ध शांत होने की स्थिति में कीमतों में कमी आएगी।