सूरत : वकील प्रीति जिग्नेश जोशी के कार्यालय में धूमधाम से हुआ लक्ष्मी पूजन

दीपज्योत के साथ हुआ पूजन, भारतीय संस्कृति की झलक

सूरत : वकील प्रीति जिग्नेश जोशी के कार्यालय में धूमधाम से हुआ लक्ष्मी पूजन

सूरत : शहर के जाने-माने वकील प्रीति जिग्नेश जोशी के कार्यालय में आज धूमधाम से लक्ष्मी पूजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यालय के सभी कर्मचारियों ने मिलकर मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की। वर्षों से चली आ रही भारतीय संस्कृति और परंपरा के अनुरूप पूरे विधि-विधान से पूजन किया गया।

दीपज्योत के साथ किया गया यह पूजन न केवल धार्मिक भावनाओं को प्रदर्शित करता है बल्कि कार्यालय में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने का भी प्रतीक है। वकील प्रीति जिग्नेश जोशी ने बताया कि, "हमारे कार्यालय में लक्ष्मी पूजन का आयोजन हर साल किया जाता है। यह हमारे लिए एक पवित्र अवसर है और हम सभी मिलकर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद लेते हैं।"

कार्यक्रम में उपस्थित सभी सिनियर ज्युनियर स्टाफ ने इस पूजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और मां लक्ष्मी से सुख-समृद्धि की कामना की।

Tags: Surat