सूरत : एसबीआर माहेश्वरी विद्यापीठ स्कूल में छात्र सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं में रैंक हांसिल करने वाले विद्यालय के 40 छात्रों को सम्मानित किया गया 

सूरत : एसबीआर माहेश्वरी विद्यापीठ स्कूल में छात्र सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

डुमस रोड स्थित एसबीआर माहेश्वरी विद्यापीठ स्कूल के 25 वर्ष पूर्ण होने पर अपना सिल्वर ज्यूबिली वर्ष मना रहा है। अध्यक्ष महेंद्र झंवर ने बताया कि विद्यालय में शिक्षा के साथ संस्कार, खेलकूद एवं सामाजिक समरसता का पूरा ध्यान रखा जाता है ताकि हमारे विद्यालय के छात्र 12 वीं कक्षा तक की शिक्षा के बाद शिक्षित होने से साथ ही मानवीय गुणों से परिपक्व हो समाज को दिशा देने के साथ राष्ट्र के विकास में सहभागी हो सके।  

D22102024-03

एसबीआर माहेश्वरी विद्यापीठ के अध्यक्ष ने बताया कि विद्यालय द्वारा मंगलवार 22 अक्टूबर को छात्र सम्मान समारोह का आयोजन विद्यालय प्रांगण में किया गया। इस समारोह में माहेश्वरी विद्यापीठ के 140 छात्रों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं और क्षेत्रों में विभिन्न रैंक हासिल की हैं। छात्र तीन बार फिट इंडिया गुजरात के चैंपियन बन चुके हैं, इंटर स्कूल खोखो प्रतियोगिता, टेनिस प्रतियोगिता, योग प्रतियोगिता, बैडमिंटन प्रतियोगिता, शतरंज प्रतियोगिता, कबड्डी, फिट इंडिया क्विज सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में एसबीआर माहेश्वरी विद्यापीठ स्कूल को एजुकेशन वर्ल्ड मैगजीन द्वारा जिले के शैक्षिक क्षेत्र में पांचवां स्थान मिला है। स्कूल और उनके अपने भविष्य के लिए एसबीआर माहेश्वरी विद्यापीठ के अध्यक्ष महेंद्र झंवर, प्रिंसिपल सारिका सिंह, सचिव ओम प्रकाश धीरन सहित अन्य गणमान्य लोगों ने इन सभी छात्रों को प्रमाण पत्र, ट्रॉफी और मेडल देकर प्रोत्साहित किया।

Tags: Surat