सूरत : श्री करणी गोरख गौशाला छोटड़िया के सेवार्थ भजन संध्या का आयोजन
जाट समाज भवन में हुआ भक्तिमय आयोजन, गौ सेवा को मिला सहयोग
By Bhatu Patil
On
सूरत : श्री करणी गोरख गौशाला छोटड़िया के लिए 20 अक्टूबर को जाट समाज भवन, पर्वत पाटिया में एक भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस धार्मिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया और गौ सेवा के लिए उदारतापूर्वक दान दिया।
कार्यक्रम के बारे में श्रवण धामू ने बताया कि शुभ करण जी बेद, बजरंग सिंह चारण, चांदरतन जी सैनी, मोहन लेघा, मनोज शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
अमृतानंद जी, विष्णु जोशी, गोपालदान जी, श्रवण धामू और बनवारी जी ने भक्तिमय भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम का मंच संचालन स्वयं श्रवण धामू ने किया।
इस भजन संध्या के माध्यम से गौशाला के लिए पर्याप्त धनराशि एकत्रित हुई, जिसका उपयोग गौ माताओं की सेवा में किया जाएगा।
Tags: Surat