सूरत : महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव निमित्त महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल स्कूल में हुआ अभिषेक

सूरत : महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव निमित्त महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल स्कूल में हुआ अभिषेक

महाराजा अग्रसेन क्विज का आयोजन किया गया। जिसमें विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया

अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन गुजरात द्वारा आश्विन शुक्ल एकम पर महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल स्कूल,दांडी रोड पर अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जी की 5148वीं जयंती महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन एवं महाराजा अग्रसेन स्कूल के पदाधिकारियों द्वारा भगवान अग्रसेन जी का अभिषेक किया गया। अभिषेक के पश्चात भगवान अग्रसेनजी एवं विद्या की देवी मां सरस्वती का माल्यार्पण,एवं आरती की गई। 

अग्रसेन जयंती पर दीपदान का बहुत ही महत्व है। इसी के अंतर्गत दीपदान का आयोजन किया गया। इस अवसर स्कूल के बच्चों के लिए महाराजा अग्रसेन क्विज का आयोजन किया गया। जिसमें विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। स्कूल के सभी बच्चों को अल्पाहार करवाया गया।  

D03102024-08

इस अवसर पर अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री राजेश भारूका, प्रदेश अध्यक्ष रतनलाल दारूका, महाराजा अग्रसेन स्कूल के अध्यक्ष अशोक टिबरेवाल, सुभाष अग्रवाल, अजय अग्रवाल, संयोजक बसंत खैतान, महिला अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन स्कूल की प्रिंसिपल द्वारा किया गया।

Tags: Surat