सूरत : सेवा फाउंडेशन द्वारा श्रमिकों के लिए लक्ष्मीनारायण अन्नपूर्णा सेवा 3 अक्टूबर से
जीवन की सर्वोपरि आवश्यकता दो वक्त की रोटी, इसी को मद्देनजर श्रमिक तथा कर्मचारी वर्ग के लिए शुरु का जा रही है यह सेवा
सेवा फाउंडेशन द्वारा नया प्रकल्प लक्ष्मीनारायण इंडस्ट्रियल पार्क तथा अशोक चोकड़िका के सौजन्य से गुरुवार 3 अक्टूबर को बीआरसी इंडस्ट्रियल पार्क में प्रारम्भ होने जा रहा है। शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिवस प्रारम्भ होने वाले इस प्रकल्प का नाम लक्ष्मीनारायण अन्नपूर्णा सेवा रखा गया है।
सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष राजीव ओमर ने जानकारी देते हुए बताया कि सूरत में प्रवासी श्रमिक वर्ग बहुतायत में हैं। सभी कठोर परिश्रम करके जीवनयापन करते हैं। एकाकी जीवन में काम के बाद व्यक्ति जब खाना बनाता है तो पौष्टिकता पर बराबर ध्यान नहीं दे पाता है। इसी के मद्देनजर बीआरसी इंडस्ट्रियल पार्क के बी-72 में श्रमिकों के लिए भोजन सेवा प्रारम्भ की जा रही है, जिसमे टोकन मूल्य पर पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा। चूंकि जीवन की सर्वोपरि आवश्यकता दो वक्त की रोटी है। इसी को मद्देनजर रखते हुए श्रमिक तथा कर्मचारी वर्ग के लिए यह सेवा प्रारम्भ की जा रही है।
भोजन वाहन भी शीघ्र ही प्रारम्भ किया जाएगा : अशोक गोयल
सेवा फाउंडेशन के फाउंडर अशोक गोयल ने बताया कि इस सेवा का लाभ औद्योगिक क्षेत्र तथा कपड़ा बाजार में काम करने वाले सभी श्रमिकों को प्राप्त हो इसके लिए भोजन वाहन भी शीघ्र ही प्रारम्भ किया जाएगा। फिलहाल बैठकर खाने की सुविधा के साथ यह भोजन सेवा 3 अक्टूबर से प्रारम्भ होगी।