सूरत : केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी सूरत द्वारा संकुल स्तरीय राष्ट्रीय एकता पर्व का हुआ आयोजन 

इस कार्यक्रम मे सूरत संकुल के पांच केंद्रीय विद्यालयों के 200 विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया

सूरत : केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी सूरत द्वारा संकुल स्तरीय राष्ट्रीय एकता पर्व का हुआ आयोजन 


एक भारत श्रेष्ठ भारत व कला उत्सव के अंतर्गत भारत सरकार के कार्यक्रम भारतीय कला और संस्कृति के लिए राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने एवं प्रतिभाशाली छात्रों को सामने लाने के लिए केंद्रीय विद्यालय-3 ओएनजीसी सूरत में सूरत संकुल स्तरीय राष्ट्रीय एकता पर्व कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती तनुजा बलोदी एवं विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार द्वारा दीपप्रज्वलन कर किया गया। साथ ही कक्षा-10 की छात्रा हिमाशी पटेरिया द्वारा सुंदर भरतनाट्यम गणेश वंदना प्रस्तुत करते हुए किया गया।

 प्राचार्य राजेश कुमार द्वारा  बताया गया कि इस कार्यक्रम मे सूरत संकुल के पांच केंद्रीय विद्यालयों के 200 विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती तनुजा बलोदी, प्रथम महिला सूरत ओएनजीसी परिवार ने आतिथ्य स्वीकार कर विद्यालय को अनुग्रहित किया। सूरत शहर के विभिन्न क्षेत्र से संबंधित कला संगीत साहित्य के जाने-माने प्रतिभावान व्यक्तित्व के धनी 12 निर्णायकों को आमंत्रित किया गया एवम उनके द्वारा कुल 10 प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन किया गया। प्रतियोगिता दो ग्रुप में इस प्रकार थी। 

D01102024-02

 ग्रुप ए एक भारत श्रेष्ठ भारत- जिसमें समूह नृत्य,समूह गीत,,नेशनल कलाकृतियों/परियोजना का प्रदर्शन,स्पॉट पेंटिंग  तथा ग्रुप बी:- कला उत्सव में स्वर संगीत,वाद संगीत,नृत्य,थिएटर एकल अभिनय ड्रामा ,दृश्य कला एवं कथा वाचन का सामवेश था। मंच का संचालन दिलीप कुमार शर्मा पीजीटी हिन्दी एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के प्रभारी गौरी शंकर टीजीटी सामाजिक विज्ञान द्वारा किया गया। 

Tags: Surat