सूरत : राधाष्टमी 11 को, अभिषेक, छप्पन भोग एवं आरती का होगा आयोजन
राधा अष्टमी के दिन वर्ष में केवल एक बार होते हैं श्री राधा रानी के चरणों के दर्शन
On
बुधवार 11 सितंबर के दिन भगवान श्री कृष्ण की अंतरंग शक्ति राधा रानी के प्राकट्य उत्सव के पावन अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री श्री गौर राधा कृष्ण मंदिर चौथा माला टाइम्स स्क्वेयर वेसू में बड़े उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शाम 5 बजे से कीर्तन, श्री राधा कृष्ण भगवान के अभिषेक छप्पन भोग एवं आरती का आयोजन होगा। प्रोग्राम के पश्चात सभी भक्तों के लिए प्रसाद की व्यवस्था भी है।
राधाष्टमी उत्सव के निमित्त मंदिर को सजाया जा रहा है। भगवान को नए वस्त्र एवं आभूषणों से सुसज्जित किया जाएगा। राधा अष्टमी के दिन वर्ष में केवल एक बार श्री राधा रानी के चरणों के दर्शन होते हैं, जिसका भक्त पूरे साल इंतजार करते हैं तो सभी से अनुरोध है की मंदिर में आए और श्री राधा रानी के पावन चरणों के दर्शन का लाभ उठाएं।
Tags: Surat