सूरत : अग्रवाल समाज ट्रस्ट सूरत द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव का आयोजन
जयंती निमित्त अग्रवाल समाज द्वारा संचालित अग्रवाल हेल्थ सेंटर पर विविध चिकित्सा कैंप आयोजित होंगे
शहर की अग्रणी स्वयंसेवी संस्था अग्रवाल समाज ट्रस्ट द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव निमित्त जहां एक ओर विविध प्रकार के सामाजिक, धार्मिक एवं शैक्षणिक कार्यक्रम किए जाएंगे, वहीं दूसरी ओर ट्रस्ट द्वारा संचालित अग्रवाल समाज हेल्थ सेन्टर, आदर्श सोसायटी, सेंट जेवियर स्कूल के सामने, अमृत धारा बिल्डिंग की गली में, घोडदौड़ रोड सूरत में 8,14,21 एवं 28 सितंबर को अलग-अलग स्वास्थ्य चिकित्सा कैंप का आयोजन किया जाएगा।
जयंती महोत्सव के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए अग्रवाल समाज हेल्थ सेन्टर के विनोद चिड़ावावाला एवं अरविन्द गाडिया ने बताया कि 8, 14 एवं 21 ,28 सितंबर को मालीराम सुभाष चंद्र गोयल (मे. सुनिल कुमार, अनिलकुमार) के सौजन्य से क्रमशः 8 सितंबर को डॉक्टर विशाल आर अग्रवाल ने नेतृत्व में हड्डी रोग चिकित्सा कैंप का आयोजन किया जाएगा। 14 सितंबर को डॉक्टर सागर शाह के नेतृत्व में सुबह 10 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक नेत्र चिकित्सा कैंप का आयोजन किया जाएगा। जबकि 21 सितंबर को डॉ. राकेश सालुखे की देखरेख में हृदय रोग चिकित्सा कैंप का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा। इसके अलावा 28 सितंबर को आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक चिकित्सा कैम्प का आयोजन डॉक्टर नृपेश गुप्ता, डॉ. हेतल मावदिया, डॉ. ब्लेसी शास्त्री के नेतृत्व में किया जाएगा।
हेल्थ सेण्टर के चेयरमेन श्रवण अग्रवाल ने बताया कि जयंती महोत्सव निमित्त 8, 14, 21 एवं 28 सितंबर को विशेष चिकित्सा डिस्काउंट के तहत स्मार्ट हेल्थ प्रो प्रीमियम चेकअप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मात्र रु.1300 में शुगर, बीपी, विटामिन बी12 सहित अनेको प्रकार की जांच किए जाएंगे। जांच कराने के लिए खाली पेट आना अनिवार्य है। नेत्र चिकित्सा कैम्प में जरूरत मंदों को निःशुल्क चश्मा एवं आवश्यकता के अनुसार निःशुल्क ऑपरेशन भी किया जाएगा।