सूरत : लघु उद्योग भारती का औद्योगिक सम्मेलन 4 अगस्त को 

इस बिजनेस कॉन्फ्रेंस में सूरत के 1000 से अधिक लघु उद्यमी भाग लेंगे

सूरत : लघु उद्योग भारती का औद्योगिक सम्मेलन 4 अगस्त को 

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) का औद्योगिक संगठन लघु उद्योग भारती का औद्योगिक सम्मेलन 4 अगस्त 2024 को सिरवी समाज वाडी, परवत पाटिया सूरत में आयोजित किया जाएगा। औद्योगिक सम्मेलन लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय संगठन के मंत्री श्रीप्रकाश चंद गुप्ता, अखिल भारती य प्रमुख घनश्याम ओझा, गुजरात-राजस्थान के प्रभारी बलदेवभाई प्रजापति, गुजरात के शिक्षामंत्री प्रफुल्लभाई पानसेरिया, लिंबायत की विधायक श्रीमती संगीताबेन पाटिल, लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय मंत्री नरेश पारीक, गुजरात राज्य उद्योग आयुक्त संदीप सांगले (आईएएस), गुजरात राज्य के लघु उद्योग भारती के कार्यकारी प्रमुख श्री प्रकाशभाई पटेल, सूरत उद्योग केन्द्र के जनरल मैनेजर एवं संयुक्त आयुक्त मितेश के. लाडानी एवं गुजरात प्रदेश के महामंत्री ईश्वर सज्जन एवं अन्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।

इस बिजनेस कॉन्फ्रेंस में सूरत के 1000 से अधिक लघु उद्यमी भाग लेंगे। इस सम्मेलन में अग्रणी व्यवसायियों को उद्यमी अवार्ड-2024 से सम्मानित किया जाएगा। जिससे उद्योग क्षेत्र के सभी व्यवसायियों और उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। इस सम्मेलन में राज्य के उद्योग आयुक्त संदीप सांगले एवं संयुक्त आयुक्त मितेश के. लाडानी जेड प्रमाणपत्र एवं GeM पोर्टल (जेम पोर्टल) के संदर्भ में तथा विविध उद्योगों के लिए सरकारी योजनाओं, नियमों एवं 
सब्सिडी के बारे में जानकारी देंगे। 

सूरत लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत ने कहा कि व्यापारियों से संबंधित समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु संगठन को मजबूत करने हेतु नये सदस्य बनाये गये जा रहे हैं। यह संगठन उद्योग और व्यापार से संबंधित समस्याओं को सरकार के संबंधित मंत्रियों एवं अधिकारियों तक पहुंचाता है और उसके निराकारण के लिए सेतु का काम करता है। इस सम्मेलन में बड़ी संक्या में उद्योगपति भाग लेंगे। भविष्य में योग्य प्लेटफार्म पर आवाज उठाकर उद्योग-व्यवसाय में उत्पन्न होने वाले विवादों को दूर करने के प्रयास किये जायेंगे। इस अवसर पर विजय मांगुकिया, रामअवतार पारीक, परेश लाठिया, वीरेंद्र राजावत, आशीष अग्रवाल, हिमांशु कापड़िया मौजूद थे।

Tags: Surat