सूरत : एसटीएम लीज प्रकरण, 15 व्यापारियों ने लीज की बकाया राशि भरी
दुकानों को सील करने का निर्णय पेंडिंग, लेकिन नहीं भरने वालों की दुकानें सील अवश्य होंगी : हरबंस लाल अरोड़ा
सूरत टेक्सटाइल मार्केट में लीज रिन्यूअल को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद के बीच बीते सप्ताह असाधारण सभा आहूत की गई थी, जिसमें कार्यकारिणी लीज की राशि नहीं भरने वाले व्यापारियों 31 जुलाई तक का अल्टीमेटम देने के साथ ही दुकानें सील करने का निर्णय किया था। हालांकि इस निर्णय में बदलाव करते हुए दुकानों को सील करने का निर्णय पेंडिंग रखा गया है। ऐसा एसटीएम के प्रमुख हरबंस लाल अरोड़ा ने कहा है।
उन्होंने कहा कि लीज की राशि नहीं भरने वाले व्यापारियों का सदस्य पद रद्द करने के साथ 1 अगस्त से सिलसिले वार उनकी दुकानों को सील करने का निर्णय सूरत टेक्सटाइल मार्केट की कार्यकारिणी ने लिया था, परंतु इस मामले में कार्यकारिणी द्वारा पुलिस परमिशन, संबंधित व्यापारियों को नोटिस देने सहित अनेक टेक्निकल एवं सरकारी प्रक्रिया करने की कार्यवाही चल रही है, जिससे उस निर्णय को पेंडिंग रखा गया है। दूसरी ओर कुछ दुकानों के व्यापारी लीज की बकाया राशि भर दी है। जबकि अन्य व्यापारियों द्वारा लीज की राशि भरने के संबंध में पूछताछ की जा रही है। जिससे हाल में लीज की राशि नहीं भरने वाले व्यापारियों की दुकानों को सील करने का निर्णय पेंडिंग रखा गया है। परंतु जो व्यापारी लीज की राशि नहीं भरेंगे उनकी दुकानें निश्चित रूप से सील की जाएगी।
दूसरी ओर लीज राशि नहीं भरने वाले व्यापारियों में से कुछ व्यापारियों का कहना है कि कार्यकारिणी को दुकानें सील करने का कोई अधिकार नहीं है, जिससे वह नहीं कर सकते। इसके अलावा पहली मंजिल पर एक दुकान तथा ग्राउंड फ्लोर के एक बैंक ब्लॉक की बिक्री हो गई है। जिससे उस पर लीज की राशि नहीं ली जायेगी।