अहमदाबाद : गुजरात 7.50 लाख बहनों को बनाएगा लखपति दीदीः मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने ग्रामीण क्षेत्रों के स्वयं सहायता समूहों व सखी मंडलों की नारी शक्ति को प्रोत्साहित करते हुए उनसे आह्वान किया

अहमदाबाद : गुजरात 7.50 लाख बहनों को बनाएगा लखपति दीदीः मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल

अहमदाबाद, 31 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि देश भर में माता-बहनों को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के लिए 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है और गुजरात ने ऐसी 7.50 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस वर्ष के बजट में महिलाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाएं दी हैं। महिलाओं को आत्मनिर्भरता की राह पर आगे बढ़ाने के लिए ग्रामीण महिलाओं को ड्रोन पायलट का प्रशिक्षण देकर उन्हें ‘ड्रोन दीदी’ के रूप में सशक्त करने का काम प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में हुआ है। मुख्यमंत्री ने यह बात बुधवार को गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में आयोजित ‘सखी संवाद’ कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य भर की स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के साथ वार्तालाप में कही।

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने ग्रामीण क्षेत्रों के स्वयं सहायता समूहों व सखी मंडलों की नारी शक्ति को प्रोत्साहित करते हुए उनसे आह्वान किया कि वे अपने मंडलों के उत्पादों की उच्च गुणवत्ता को बनाए रखकर अधिक से अधिक लोगों का विश्वास अर्जित करें। इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर गुणवत्तापूर्ण उत्पाद मिलेंगे, तो इससे सखी मंडल की साख भी बढ़ेगी और उनके उत्पादों की बिक्री माउथ पब्लिसिटी के जरिए अपने आप बढ़ जाएगी।

मुख्यमंत्री ने ग्रामीण विकास विभाग और गुजरात आजीविका संवर्धन कंपनी (जीएलपीसी) की ओर से आयोजित ‘सखी संवाद’ कार्यक्रम के तहत 28 हजार स्वयं सहायता समूहों की पौने तीन लाख से अधिक ग्रामीण बहनों को कुल मिलाकर 350 करोड़ रुपये की सहायता-लाभ का वितरण किया। उन्होंने डांग-आहवा से लेकर बनासकांठा-वडु और पंचमहाल से पोरबंदर तक के जिलों की 17 ग्रामीण सखी मंडल की महिलाओं के साथ प्रत्यक्ष संवाद कर उनकी सफलता गाथा के बारे में जाना। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने यह आश्वासन दिया कि सरकार सखी मंडल द्वारा बनाई जाने वाली वस्तुओं के उत्पादन से लेकर मार्केटिंग तक एक पूरी चेन विकसित करने के साथ ही मार्केटिंग में आने वाली छोटी-बड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहेगी।

ग्राम विकास मंत्री राघवजी पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ संवाद में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा रखी गई मांगों के प्रति राज्य सरकार सकारात्मक रवैये के साथ उनकी सहायता के लिए हमेशा तत्पर है। मुख्यमंत्री की उपस्थिति में स्वयं सहायता समूहों की 500 महिलाओं को आजीविका उन्मुख गतिविधियों में जोड़ने के लिए राज्य सरकार की गुजरात आजीविका संवर्धन कंपनी ने पिडिलाइट कंपनी के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने ‘सरस मेला’ में हिस्सा लेने के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के एक नए पोर्टल तथा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायत, तहसील एवं जिला पंचायत स्तर पर अवॉर्ड में भाग लेने के लिए नए निर्मल गुजरात 2.0 अवॉर्ड पोर्टल को लॉन्च किया।

कार्यक्रम से पूर्व महात्मा मंदिर में मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लगाए गए 33 जिलों के 33 स्टॉलों का अवलोकन कर उनके उत्पादों की गहनता से जानकारी प्राप्त की और महिलाओं के साथ संवाद किया। कार्यक्रम के अंत में ग्राम विकास विभाग की सचिव मनीषा चंद्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में ग्राम विकास राज्य मंत्री कुंवरजीभाई हळपति, गांधीनगर जिला पंचायत अध्यक्ष शिल्पाबेन पटेल, गांधीनगर की महापौर मीराबेन पटेल, विधायक रीटाबेन पटेल, विधायक जयंतीभाई पटेल, मुख्य सचिव राज कुमार, गुजरात आजीविका संवर्धन कंपनी के उच्च अधिकारी और राज्य के विभिन्न जिलों के सखी मंडलों की महिलाएं उपस्थित रहीं।