सूरत : लीज की रकम जमा नहीं करने पर दुकानें होंगी सील

एसटीएम की स्पेशल एजीएम मीटिंग में लिया गया निर्णय  

सूरत : लीज की रकम जमा नहीं करने पर दुकानें होंगी सील

रिंग रोड स्थित सूरत टेक्सटाइल मार्केट की लीज वर्ष 2018 में समाप्त होने के बाद उसे रिन्यू करने के लिए महानगर पालिका ने लीज की राशि 10 वर्ष में 18 प्रतिशत जीएसटी एवं 4 प्रतिशत व्याज के साथ चुकाने की हिदायत दी थी। परंतु 6 साल बीत जाने के बावजूद अभी भी कुछ दुकानधारकों ने लीज की कुछ भी राशि नहीं जमा की है। ऐसे दुकानधारकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए बुधवार को सुबह 11.30 बजे स्पेशल एजीएम की मीटिंग आहूत की गई थी। जिसमें सर्वानुमति से प्रस्ताव पारित कर उक्त दुकान धारकों को लीज की राशि आगामी 31 जुलाई तक जमा करने का अल्टीमेटम दिया गया है। तय समय के दरम्यान राशि जमा नहीं करने पर दुकान सील करनें का निर्णय लिय़ा गया है।  

D24072024-03

सूरत टेक्सटाइल मार्केट एसोसिएशन के प्रमुख हरबंसलाल अरोड़ा ने बताया कि एसटीएम के 1033 दुकानों की लीज वर्ष 2018 में पूरी हो गई थी। जिससे सभी व्यापारियों की लीज बढ़ाने के लिए महानगर पालिका ने 127 करोड रुपए तथा 18 प्रतिशत जीएसटी एवं चार प्रतिशत ब्याज दर से 10 वर्ष में भरने का समय दिया था। 6 वर्ष बाद भी तकरीबन 20 से 22 प्रतिशत यानी 257 दुकानदार अभी भी एक भी रुपए नहीं जमा किए हैं। जबकि 75 से 80  प्रतिशत व्यापारी लीज की रकम नियमित भर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी लीज की रकम भरने के लिए नोटिस दी गई थी।  इसके बाद मात्र 5-6 लोगों ने रकम भरी। जबकि 257 लोगों ने आज तक एक भी रुपए नहीं भरी है।

मीटिंग में तकरीबन 230 से 40 व्यापारी मौजूद रहे। इस मीटिंग में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर लीज की रकम नहीं भरने वाले को 31 जुलाई तक का समय दिया गया है। यदि इस समय के दरम्यान लीज की रकम नहीं भरते हैं तो उनकी दुकानें सील की जाएगी। मीटिंग के दौरान तकरीबन 25 से 30 व्यापारियों ने लीज की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए विरोध किया। 

Tags: Surat