सूरत : शहर में पकौड़े और पान की दुकान की आड़ में चल रहा था ड्रग्स का कारोबार
कोडवर्ड का इस्तेमाल कर ग्राहकों को बेचा जाता था एमडी ड्रग्स
सूरत शहर में नशाखोरी के खिलाफ चल रही मुहिम में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। लालगेट इलाके में एक भजिया दुकान और पान गल्ले को अपनी आड़ बनाकर ड्रग्स का कारोबार करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके पास से बड़ी मात्रा में एमडी ड्रग्स बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोईनुद्दीन सलादीन अंसारी, जफर और राशिद के रूप में हुई है। ये तीनों मिलकर एक सुनियोजित तरीके से ड्रग्स का कारोबार चला रहे थे। वे ग्राहकों से कोडवर्ड का इस्तेमाल कर बात करते थे और उन्हें ड्रग्स देते थे।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी जफर पिछले एक महीने से मुंबई से एमडी ड्रग्स ला रहा था। राशिद ग्राहक ढूंढता था और जमाल और अंसारी ग्राहकों का सत्यापन कर ड्रग्स देते थे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से बरामद ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 10 लाख रुपये है।
पुलिस ने इन तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।