पाटन-भावनगर के बीच 13 जुलाई को चलेगी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन
इस ट्रेन में सभी कोच अनारक्षित रहेंगे
By Bhatu Patil
On
पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 13 जुलाई को पाटन और भावनगर के बीच अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
प्रवक्ता के अनुसार ट्रेन संख्या 09489/09490 पाटन-भावनगर-पाटन अनारक्षित स्पेशल, ट्रेन संख्या 09489 पाटन-भावनगर स्पेशल 13 जुलाई को पाटन से प्रातः 03.00 बजे प्रस्थान करेगी तथा 10:20 बजे भावनगर पहुंचेगी।
इसी तरह ट्रेन संख्या 09490 भावनगर-पाटन स्पेशल 13 जुलाई को पाटन से रात 20:00 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 03.00 बजे पाटन पहुंचेगी। मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन महेसाणा, विरमगाम, सुरेंद्रनगर गेट, लींबड़ी, राणपुर, बोटाद, धोला, सिहोर एवं भावनगर परा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सभी कोच अनारक्षित रहेंगे।
Tags: Western Railway
