सूरत : एसजीसीसीआई प्रतिनिधिमंडल ने ग्रीन लैब डायमंड्स का दौरा किया, हीरे बनाने की प्रक्रिया को समझा
45 सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने इच्छापुर स्थित प्रयोगशाला का दौरा किया, गुणवत्ता जांच की प्रक्रिया को जाना
दक्षिण गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के मानद मंत्री नीरव मांडलेवाला और मानद कोषाध्यक्ष मृणाल शुक्ल के नेतृत्व में चैंबर के समूह अध्यक्ष दीपक कुमार शेठवाला, डॉ. अनिल सरावगी और भावेश टेलर तथा चैंबर की औद्योगिक यात्रा समिति के सह-अध्यक्ष अमित शाह सहित 45 से अधिक सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को इच्छापुर में गुजरात डायमंड बुर्स स्थित ग्रीन लैब डायमंड्स एलएलपी का औद्योगिक दौरा किया गया।
ग्रीन लैब डायमंड्स एलएलपी के अग्रणी मुकेश पटेल , जितेश पटेल और निदेशक स्मिथ पटेल ने चैंबर के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया। स्मीत पटेल ने प्रयोगशाला में विशिष्ट दबाव में प्रयोगशाला में विकसित हीरों से संपूर्ण आभूषण बनाने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने फाउंडेशन से लेकर गुणवत्ता जांच तक की प्रक्रिया समझायी। साथ ही उन्होंने कंपनी के तीन दशक के सफर के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने असली हीरों से प्रयोगशाला में विकसित हीरों तक की छलांग के पीछे के निष्कर्षों के बारे में भी विस्तार से बताया।
औद्योगिक दौरे के दौरान चैंबर प्रतिनिधिमंडल ने ग्रीन लैब डायमंड्स एलएलपी में एक बैठक भी की। जिसमें दक्षिण गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के मानद मंत्री नीरव मांडलेवाला ने स्वागत भाषण दिया। वहीं चेंबर के ग्रुप चेयरमैन भावेश टेलर ने सर्वे को धन्यवाद दिया।