सूरत : रघुकुल समाधान कमिटी द्वारा 1 जुलाई से नये कानून के साथ निःशुल्क कानूनी सेवा का आरंभ
व्यापारी भाइयों को रघुकुल समाधान कमिटी की ओर से निःशुल्क कानूनी सेवा दी जाएगी
रघुकुल समाधान कमिटी की 17वीं साप्ताहिक मीटिंग आयोजित हुई। जिसमें पिछले सप्ताह फरियादियों को आएं हुए आवेदन पर चर्चा हुई और पिछले हफ्ते 15,00,785 की रिकवरी हुई। कमिटी द्वारा व्यापारी भाइयों की भुगतान संबंधित विषय में नई रणनीति तैयार की गई और उस पर गहन चर्चा हुई।
सोमवार एक जुलाई से प्रभावी होने वाले नए कानून के साथ कमिटि व्यापारी भाईयों को निःशुल्क कानूनी सेवा प्रदान करेगी। कानूनी सेवा देने का मुख्य उद्देश्य व्यापारी भाइयों के साथ होने वाली धोखाधड़ी को रोकना है। इस मीटिंग में पार्षद विजय चौमाल उपस्थित रहे, जिन्होंने रघुकुल समाधान कमिटी के कार्यों को प्रोत्साहन दिया और आने वाले भविष्य में व्यापारी भाइयों की समस्या में साथ देने का आश्वासन दिया।
इन दिनों 45 व्यापारी के खिलाफ पुलिस फरियाद की गई, उस पर चर्चा हुई और कमिटी के वकीलों द्वारा बाहरी व्यापारियों को नोटिस भेजी गई। जिसमें अभी तक पेमेंट रिकवर नहीं हुआ उन सभी मामलों में पुलिस केस हेतु विचार-विमर्श की गई।
रघुकुल समाधान कमिटी के राजीव ओमर एवं उपाध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने ऐलान किया की 1 जुलाई से लागू होने वाली ऑनलाइन पोलिस कंप्लेन या ऑफलाइन कंप्लेन या कोई भी शिकायत हो उसमें सूरत के सभी व्यापारी भाइयों को रघुकुल समाधान कमिटी की ओर से निःशुल्क कानूनी सेवा दी जाएगी। जिसका सूरत के सभी व्यापारी लाभ उठा सकते हैं।
मीटिंग में एडवोकेट सचिन घुगे ,एडवोकेट पार्थ देवड़ा, एडवोकेट योगेश चौधरी, दिव्या जाधव, एडवोकेट राकेश मौर्य, एडवोकेट गीता सोलंकी के अलावा टेक्सटाइल युवा ब्रिगेड के ललित शर्मा और राजू तातेड भी उपस्थिति रहे।