सूरत में आधी रात को 'सूर्य' उग आया, पाकिस्तान की हार पर जश्न!

उत्साहित क्रिकेट प्रेमियों ने भागल चौक पर भारत की जीत का जश्न मनाया

सूरत में आधी रात को 'सूर्य' उग आया, पाकिस्तान की हार पर जश्न!

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हमेशा ही रोमांचक होता है। कल रात न्यूयॉर्क में हुए मैच में भारत ने पाकिस्तान को हराकर एक बार फिर क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। इस जीत की खुशी में सूरत के भागल चौक पर देर रात तक जश्न मनाया गया।

बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी तिरंगा लेकर सड़कों पर उतरे और भारत की जीत का जश्न मनाया। पटाखे फोड़े गए और 'भारत-भारत' के नारे गूंजते रहे। उत्साह इतना था कि रात के 1 बजे के बाद भी लोग जश्न मनाते रहे।

मैच के दौरान भी क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह देखने लायक था। लोग टीवी स्क्रीन के सामने बैठकर टीम इंडिया का हौसला बढ़ा रहे थे। भारत की हर चौके-छक्के पर खुशी के जयकारे गूंज रहे थे।

बता दें कि, क्रिकेट मैचों के दौरान धार्मिक हिंसा और तनाव को रोकने के लिए पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। भागल चौक में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।

भारत की जीत ने पूरे देश में खुशी की लहर पैदा कर दी है। सूरत में भी लोगों ने इस जीत का जमकर जश्न मनाया।

Tags: Surat