सूरत : रघुकुल मार्केट समाधान कमेटी की कार्यवाही से अनियमित व्यापारिय़ों में हड़कंप

चेक रिटर्न के केस में कार्यवाही करते हुए वारंट जारी करवा कर गिरफ्तार करवाया 

सूरत : रघुकुल मार्केट समाधान कमेटी की कार्यवाही से अनियमित व्यापारिय़ों में हड़कंप

सूरत टेक्सटाइल मार्केट में वर्षों से अनियमित व्यापार करने वाले व्यापारी बेधड़क मनमानी ढंग से व्यापार करते हुए कुशलता पूर्वक व्यापार करने वाले व्यापारियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ऐसे व्यापारियों के खिलाफ अनेक व्यापारिक संगठन कार्यरत हैं जो अपने स्तर से सही व्यापारियों का सहयोग कर उन्हें दंड़त करा रहे हैं। इसी क्रम में रघुकुल मार्केट एसोसिएशन ने रघुकुल मार्केट समाधान कमेटी का गठन कर अपने मार्केट के कुशल व्यापारियों का सहयोग कर अनियमित व्यापारिय़ों को दंडित करा रहा है। यही कारण है कि रघुकुल मार्केट समाधान कमेटी की कार्यवाही से अनियमित व्यापारिय़ों में हड़कंप मच गया 
है। 

शनिवार को रघुकुल मार्केट समाधान कमेटी की 14वीं मीटिंग संपन्न हुई। आज विशेष रूप से उन व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई हुई जिनके मामले (केसेस) मार्केट में सबसे अधिक हैं। कई व्यापारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई।  एक व्यापारी पर चेक रिटर्न के केस में कार्यवाही करते हुए वारंट जारी करवा कर अरेस्ट करवाया गया। जिसकी रकम  5,88,815 थी जिसका केस नंबर 62123/2023 है। इस केस की कार्रवाई एडवोकेट राकेश मौर्या द्वारा की गई। आने वाले समय में कई व्यापारी के अरेस्ट  वारंट की तैयारी चल रही है। पिछले हफ्ते की कार्रवाई के तहत 22 लाख 968 रुपए की व्यापारियों की रकम प्राप्त हुई। रघुकुल समाधान कमेटी कई व्यापारिक मुद्दों पर कार्य कर रही है। मीटिंग के दौरान उपाध्यक्ष संतोष अग्रवाल, राजीव उमर, एडवोकेट राकेश मौर्य, एडवोकेट सचिन दुग्गल और एडवोकेट हेमल भगत की टीम भी उपस्थित रही। मीटिंग के दौरान 42 मामलें नए आए हैं। 

Tags: Surat