शेयर बाजार में दो दिनों की उछाल से निवेशकों की संपत्ति 21 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

गुरुवार को निवेशकों की पूंजी में 13.22 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का इजाफा हुआ है

शेयर बाजार में दो दिनों की उछाल से निवेशकों की संपत्ति 21 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

नई दिल्ली, 06 जून (हि.स.)। लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद आई गिरावट से शेयर बाजार उबर रहा है। शेयर बाजार में दो दिनों की मजबूती के बाद गुरुवार को निवेशकों की पूंजी में 13.22 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का इजाफा हुआ है।

शेयर बाजार में जारी सकारात्मक रुख के कारण बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप दो दिनों में 21,05,298.11 करोड़ रुपये बढ़ कर 4,15,89,003.38 करोड़ रुपये (4.98 लाख करोड़ डॉलर) हो गया है। इससे पहले लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना के रुझान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को ‘एग्जिट पोल’ में अनुमान से कम सीट मिलने की खबरों के बीच शेयर बाजार में आई गिरावट से निवेशकों के 31 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की पूंजी डूब गई थी।

उल्लेखनीय है कि बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार के अंत में 692.27 अंक उछल कर 75,074.51 अंक पर बंद हुआ। हालांकि, कारोबार के दौरान एक समय यह 915.49 अंक बढ़ कर 75,297.73 अंक पर पहुंच गया था। इस तरह मंगलवार की भारी गिरावट के बाद दो दिनों में बीएसई का सेंसेक्स 2,995.46 अंक बढ़ गया है।

Tags: