सूरत : महानगर पालिका प्रशासन की ओर से सीलिंग की कार्रवाई सातवें दिन भी जारी 

स्कूल, हॉस्पिटल समेत कई संपत्तियां सील

सूरत : महानगर पालिका प्रशासन की ओर से सीलिंग की कार्रवाई सातवें दिन भी जारी 

 राजकोट अग्निकांड के बाद मनपा फायर एनओसी और बीयूसी बिना की संपत्तियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार सातवें दिन भी जारी रही। दमकल विभाग की टीमें शहर में फायर एनओसी और सुरक्षा इंतजामों में कमी वाली संपत्तियों की जांच कर सीलिंग की कार्रवाई कर रही तो जोन स्तर पर बनी टीमें बीयूसी बिना की संपत्तियों का पता लगाकर उन्हें सील कर रही है। दमकल विभाग और जोन स्तर की टीमों ने रविवार को एक होटल, 3 स्कूलें, 4 अस्पताल, 9 दुकानें समेत 17 से अधिक संपत्तियों को सील कर दिया। सेंट्रल जोन में वॉर्ड नं 7 होली बंगला में कमर्शियल मिक्स यूज होनेवाली 2 संपत्तियों में स्थित 9 दुकानें और पराग हाउस को फायर विभाग ने सील किया। 

उधना जोन ए में सीता अस्पताल, पलक अस्पताल, श्री सांई प्रसृति गृह एन्ड मेटरनिटी अस्पताल, शगुन अस्पताल और होटल विकेंड रूम्स सील किया। उधना जोन बी में पेरेडाइज स्कूल, पुष्पांजलि इंग्लीश स्कूल और यशस्वी विद्यालय को मनपा प्रशासन ने सील किया। दमकल विभाग और जोन स्तर की टीमों ने रविवार को एक होटल, 3 स्कूलें, 4 अस्पताल, 9 दुकानें समेत 17 से अधिक संपत्तियों को सील कर दिया।

Tags: Surat