सूरत : मौसम विभाग की चेतावनी, भूल से भी दरिया किनारे न जाएं सूरतवासी

दक्षिण गुजरात समेत सूरत जिले के दरियाई तट पर 40 किमी की रफ्तार से हवा चलने की संभावना

सूरत : मौसम विभाग की चेतावनी, भूल से भी दरिया किनारे न जाएं सूरतवासी

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, मॉनसून केरल में दस्तक दे चुका है और अब यह गुजरात की ओर बढ़ रहा है। उस वक्त मौसम विभाग के पूर्वानुमान को लेकर सूरत का प्रशासन पहले से ही एक्शन में आ गया है।  दक्षिण गुजरात समेत सूरत जिले के दरियाई तट पर 40 किमी की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। जिसके चलते सूरत पुलिस ने लोगों की सावधानी के लिए एक विज्ञप्ति प्रकाशित की है। 

जिसके अनुसार, डुमस और सुवाली समुद्र तट 1 से 7 जून तक पर्यटकों के लिए बंद कर दिए गए हैं। इसके अलावा समुद्री किसानों और मछुआरों को भी समुद्र में न जाने की हिदायत दी गई है। घोषणा के उल्लंघन को रोकने के लिए दोनों समुद्र तटों पर पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया है। फिलहाल किसी भी आगंतुक को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है।

Tags: Surat