मुंबई एयरपोर्ट पर स्ट्रोंग रुम बनवा रहा सूरत डायमंड बुर्स
सूरत के खजोद स्थित सूरत डायमंड बुर्स में संपूर्ण रुप से कामकाजी व्यवस्था कायम करने के उद्देश्य से मुंबई एयरपोर्ट पर सूरत डायमंड बुर्स द्वारा 10x20 साइज का स्ट्रॉंग रूम बनाने की कवायद शुरु कर दी गई है। विदेश से आने वाले डायमंड के पार्सलों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट पर बीकेसी के स्ट्रॉंग रूम के बगल में इस स्ट्रॉंग रूम का कामकाज शुरु किया गया है और लगभग पखवाड़े के भीतर यह काम पूरा हो जायेगा।
रिपोर्ट के अनुसार सूरत के खजोद में लगभग 3400 करोड़ रुपये की लागत पर तैयार किये गये दुनिया के सबसे बड़े ऑफिस बिल्डिंग समान सूरत डायमंड बुर्स में कामकाज बढ़ाने के लिये नई कार्यसमिति द्वारा भरसक प्रयास किये जा रहे हैं। सूरत और मुंबई के डायमंड के उद्यमियों के साथ सिलसिलेवार बैठकों के पश्चात् निर्णय हुआ है कि जुलाई तक बुर्स स्थित कार्यालयों में कामकाज की गति बढ़ाई जायेगी। इस सिलसिले में मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्ट्रॉंग रूम बनाने की कवायद की गई है। बुर्स कमिटी के अग्रणियों के अनुसार कस्टम विभाग की इस संबंध में मंजूरी मिली गई है। अधिकांश इंटरनेशल फ्लाईट्स मुंबई एयरपोर्ट पर आती हैं और विदेश से आने वाले डायमंड के पार्सल रिसिव करने के लिये कुरियर कंपनी का स्टाफ वहां 24 घंटे कार्यरत नहीं रहता है। ऐसे में डायमंड के पार्सलों के इंश्योरंस से लेकर उसकी सुरक्षा के लिये एयरपोर्ट पर ये व्यवस्था की गई है।