सूरत के 252 शतायू मतदाताओं के लिये मतदान की विशेष व्यवस्था

सूरत के 252 शतायू मतदाताओं के लिये मतदान की विशेष व्यवस्था

गुजरात में आगामी 7 मई को लोकसभा चुनाव के लिये मतदान होना है। यूं तो सूरत लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी के निर्विरोध चुने जाने के कारण मतदान नहीं होगा। लेकिन सूरत जिले में 9 विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जो सूरत से सटी नवसारी और बारडोली लोकसभा क्षेत्र में आते हैं। ऐसे में सूरत के इन क्षेत्रों के मतदाता 7 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

इन 9 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 29.40 लाख मतदाता हैं। इनमें से 252 मतदाता शतायू हैं और 15709 मतदाता 85 वर्ष से अधिक आयु के हैं। इन बुजुर्ग मतदाताओं के लिये मतदान के लिये विशेष व्यवस्था की गई है।

बता दें कि इन बुजुर्ग मतदाताओं में जिन्होंने भी घर बैठे मतदान करने की मांग की है उनके लिये चुनाव आयोग द्वारा विशेष व्यवस्था के तहत उनके घर जाकर बैलेट पेपर से मतदान करवाने की शुरुआत की जा चुकी है। जो मतदाता सीधे मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहते हैं उनकी लिये विशेष रूप से वाहनों की भी व्यवस्था की जा रही है।

Tags: Surat