शराब दुकान में बंदूक की नोक पर तीन लाख रुपये की लूट
By Loktej
On
कोरबा-पाली, 25 अप्रैल (हि.स.)।कोरबा जिले के सरहद क्षेत्र पाली थाना अंतर्गत बुधवार की रात देशी शराब दुकान में लूट की वारदात हुई है।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में पुलिस की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था और जगह-जगह पर की जाने वाली जांच और चेकिंग के बीच अज्ञात लुटेरों ने इस दुस्साहस को अंजाम दिया है।
प्रारंभिक तौर पर बताया गया है कि पाली मुख्य बाजार से लगभग 500 मीटर की दूरी पर स्थित एवं नेशनल हाईवे से लगे हुए क्षेत्र में संचालित देशी शराब दुकान में रात 9 से 10 बजे के मध्य अज्ञात लोगों ने बंदूक की नोक पर करीब तीन लाख रुपये की कलेक्शन राशि की लूट को अंजाम दिया है।वारदात के बाद लुटेरे वहां से भाग निकले। इसकी जानकारी होते ही पुलिस ने लुटेरों की धर पकड़ के लिए नाकाबंदी और सघन जांच शुरू कर दी है। इस घटना को लेकर पाली में एकबारगी सनसनी फैल गई है।
Tags: Crime