सूरत : व्यापारिक कार्य के साथ-साथ सामाजिक कार्यों से जुड़ेगी आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन

चिकित्सा संबंधित कैंप एवं जन हितार्थ कार्य करेगी

सूरत : व्यापारिक कार्य के साथ-साथ सामाजिक कार्यों से जुड़ेगी आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन

 शनिवार को आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत की मासिक बैठक  संपन्न हुई, जिसमें सभी कोर कमिटी के मेंबर्स एवं आमंत्रित साथी उपस्थित रहे। मीटिंग में पुरानी सभी सांगठनिक गतिविधियों के अलावा सभी प्रकार की चल रही व्यापारिक गतिविधि के बारे में अवगत कराया गया। जिसमें इस महीने में लगभग 1 करोड़ रुपए से अधिक का पेमेंट आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत के प्रमुख प्रहलाद अग्रवाल मध्यस्थ बातचीत से दिलाने में सफल रहे। जबकि 10 महीने के दौरान 4.25 करोड़ से अधिक की राशि मध्यस्थता से दिलाने में सफलता मिली।

इसके अलावा आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत सांगठनिक कार्यों के साथ-साथ व्यापारिक सामाजिक सेवा कार्यों से जुड़ने का कार्य करने जा रही हैं। जिसमें सामाजिक क्षेत्र में चिकित्सा संबंधित कैंप और समाज के लिए जन हित के लिए बहुत सारे कार्य करेगी।

 शहर में अलग-अलग इन सभी कार्य को व्यापारिक मार्केट में आयोजन करवाने से आरंभ किया जाएगा।  मीटिंग में कोर कमिटी के इलावा फोस्टा के अध्यक्ष कैलाश हकीम और अमरनाथ डोरा उपस्थित रहें।

Tags: Surat