सूरत: फर्जी डिप्टी कलेक्टर बनी महिला ने उड़ाए 12.38 लाख के गहने

मीठी-मीठी बातों में फंसाकर महिला ने दुकानदार को दिया चेक, चेक बाउंस होने पर खुला भेद

सूरत: फर्जी डिप्टी कलेक्टर बनी महिला ने उड़ाए 12.38 लाख के गहने

सूरत में एक महिला ने खुद को डिप्टी कलेक्टर बताकर एक आभूषण की दुकान से 12.38 लाख रुपये के गहने उड़ा लिए। महिला ने दुकानदार को मीठी-मीठी बातों में फंसाया और चेक देकर गहने खरीद लिए। जब चेक बाउंस हुआ तो दुकानदार को ठगी का पता चला।

31 मार्च को, हेतलकुमारी नामक एक महिला सूरत के मान दरवाजा इलाके में स्थित चामुंडा ज्वैलर्स की दुकान पर गई। उसने खुद को गांधीनगर में डिप्टी कलेक्टर बताया और कहा कि उसका मोबाइल चोरी हो गया है। उसने दुकानदार को पुलिस में दर्ज शिकायत की कॉपी भी दिखाई।

महिला ने 12,38,310 रुपये के सोने के आभूषण खरीदे और बैंक का चेक दिया। दुकानदार ने चेक लेकर आभूषण दे दिए। जब दुकानदार ने चेक बैंक में जमा किया तो वह तीन दिन बाद रिटर्न हो गया। दुकानदार ने हेतलकुमारी से संपर्क किया तो उसने कहा कि उसके खाते में पैसा है। दुकानदार ने बैंक और गांधीनगर में जांच कराई तो पता चला कि हेतलकुमारी नाम की कोई डिप्टी कलेक्टर नहीं है।

दुकानदार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू की और हेतलकुमारी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की जांच में पता चला कि हेतलकुमारी ने नवसारी और व्यारा में भी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की थी। अनुमान है कि 10 से ज्यादा लोग उसकी ठगी का शिकार हो चुके हैं।

पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति पर विश्वास न करें और लेनदेन के दौरान सावधानी बरतें।

Tags: Surat