सूरत : लायंस क्लब ऑफ़ सूरत क्रिस्टल द्वारा जन सेवा कार्यक्रम के तहत पीयूसी चेकअप शिविर का हुआ आयोजन

तकरीबन 34 कारों को पीयूसी सर्टिफिकेट दिया गया

सूरत : लायंस क्लब ऑफ़ सूरत क्रिस्टल द्वारा जन सेवा कार्यक्रम के तहत पीयूसी चेकअप शिविर का हुआ आयोजन

 लायंस क्लब ऑफ़ सूरत क्रिस्टल ने प्रदूषण पर जागरूकता फैलाने के लिए एक जन सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम के तहत पीयूसी चेकअप शिविर का आयोजन सिटीलाइट स्थित पेट्रोल पम्प पर किया गया। इस दौरान वाहन चालकों को उनके वाहनों की प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र (पीयूसी) की जांच करवाने के लिए प्रेरित करेगा। जन सेवा कार्यक्रम के दरम्यान तकरीबन 34 कारों को पीयूसी सर्टिफिकेट क्लब द्वारा चेकअप करवाके दिया गया। 

लायंस क्लब ऑफ़ सूरत क्रिस्टल के प्रेसिडेंट डॉ. कोमल देसाई ने इस उपक्रम के माध्यम से समुदाय को जागरूक करने का उद्देश्य रखा है और प्रदूषण को कम करने के लिए सक्रिय योगदान करने का संकल्प किया है। कार्यक्रम में उपस्थित डिस्ट्रिक्ट गवर्नर दीपक पखले, रीजन चेयरपर्सन शिखा सारूप्रिया, चार्टर प्रेसिडेंट रंजुजी दुग्गर एवं क्लब के अनेक मेंबर्स जुड़े थे। आमंत्रित व्यक्तियों को इस उपक्रम में भाग लेने और अपने वाहनों की पीयूसी जांच करवाने के लिए प्रेरित किया गया। 

Tags: Surat