सूरत : रेलवे स्टेशन पर ब्लॉक ऑपरेशन, 7 अप्रैल तक 42 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी

सूरत कंट्रोल टावर को शिफ्ट करने से पहले वायरिंग को शिफ्ट करने के लिए लंबी दूरी की ट्रेनें देरी से चलेंगी, 7 अप्रैल को 10 ट्रेनें रद्द

सूरत : रेलवे स्टेशन पर ब्लॉक ऑपरेशन, 7 अप्रैल तक 42 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी

सूरत रेलवे स्टेशन पर विकास कार्य जोर-शोर से चल रहा है। सूरत के कंट्रोल टावर को शिफ्ट करने से पहले वायरिंग को अन्यत्र शिफ्ट करने के लिए 5 से 7 अप्रैल तक ऑपरेशन चलेगा। जिसके चलते 10 से ज्यादा ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। जबकि करीब 10 ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है। इसके साथ ही 22 ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोका जाएगा और वहीं से वापस भी भेजा जाएगा।

तीन दिनों में 42 ट्रेनें प्रभावित होने का अनुमान है

तीन दिनों तक ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहेंगी। जिससे हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। कम दूरी की ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। वहीं लंबी दूरी की ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। तीन दिनों में 42 ट्रेनें प्रभावित होने का अनुमान है। तेजस एक्सप्रेस, भरूच-सूरत मेमू, सूरत-भरूच मेमू स्पेशल, सूरत-महुवा सुपरफास्ट, वडोदरा-दहानू रोड एक्सप्रेस सहित ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। वहीं फ्लाइंग रानी, ​​इंटरसिटी को उधना रेलवे स्टेशन से पहले के स्टेशनों पर रोका जाएगा।

7 अप्रैल को रद्द रहेगी ये ट्रेन:

22930- वडोदरा-दहानु रोड एक्सप्रेस
82902- अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल तेजस एक्सप्रेस
09158- भरूच-सूरत मेमू स्पेशल
09180- सूरत-विरार मेमू स्पेशल
09082- भरूच-सूरत मेमो
20956- महुवा-सूरत सुपरफास्ट एक्सप्रेस
22929- दहानू रोड-वडोदरा एक्सप्रेस
09171- सूरत-भरूच मेमू स्पेशल
82901- मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस
20955- सूरत-महुवा सुपरफास्ट

7 अप्रैल को ये पुनर्निर्धारित ट्रेनें होंगी:

09162- वडोदरा-वलसाड- 1.15 घंटे देरी से चलेगी
12930- वडोदरा-वलसाड इंटरसिटी 1 घंटे देरी से चलेगी
12432- हजरत निजामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम राजधानी 45 मिनट देरी से चलेगी
12904- गोल्डन टेम्पल 45 मिनट देरी से चलेगी
12490- दादर-बीकानेर 1 घंटा देरी से चलेगी
12951- नई दिल्ली तेजस 45 मिनट देरी से चलेगी
22137- प्रेरणा एक्सप्रेस 45 मिनट देरी से चलेगी
12995-बांद्रा-अजमेर 1 घंटे देरी से चलेगी
12953-निजामुद्दीन अगस्तक्रांति तेजस राजधानी 45 मिनट देरी से चलेगी
22663- चेन्नई-जोधपुर 1 घंटे देरी से चलेगी

6 और 7 अप्रैल को सूरत के बजाय अन्य स्टेशनों से प्रस्थान करने वाली ट्रेनें:

19007- सूरत-भुसावल उधना से चलेगी
19005- सूरत-भुसावल एक्सप्रेस उधना से चलाई जाएगी
19002- सूरत-विरार मारोली से चलाई जाएगी
12922- सूरत-मुंबई फ्लाइंग रानी नवसारी से चलेगी, सूरत-नवसारी के बीच रद्द
22947- सूरत-भागलपुर उधना से चलाई जाएगी
12936- सूरत-बांद्रा इंटरसिटी नवसारी से रवाना होगी
19102- सूरत-विरार मारोली से चलाई जाएगी
20908- भुज-दादर एक्सप्रेस 6 तारीख को वडोदरा में रोक दी जायेगी
20925- सूरत-अमरावती ट्रेन उधना रोक दी जायेगी
19006- भुसावल-सूरत ट्रेन 5, 6 अप्रैल को उधना रोक दी जायेगी
19008- भुसावल-सूरत ट्रेन 5, 6 अप्रैल को उधना रोक दी जायेगी
19046-  सूरत-छपरा 5, 6 अप्रैल को सूरत के बदले उधना रोक दी जायेगी
09095- सूरत-नंदुरबार ट्रेन उधना से चलाई जाएगी

Tags: Surat