सूरत : सड़क पर चलती सीएनजी रिक्शा में लगी आग, साइकिल भी जल गई
यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया, फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया
गर्मी शुरू होते ही सूरत में आग लगने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। वेडरोड इलाके में सड़क पर चल रहे एक सीएनजी रिक्शा में आग लग गई। यात्रियों से भरे रिक्शे में आग लगते ही सभी को सुरक्षित उतार लिया गया। इसके बाद आग ने भीषण रूप धारण कर लिया और बगल में खड़ी साइकिल भी जल गयी।
रिक्शा चालक को धुआं निकलने का आभास हुआ तो उसने तुरंत रिक्शा रोक दिया और यात्रियों को उतार दिया। जब तक वह कुछ दूर गया, तब तक आग ने भीषण रूप धारण कर लिया था। आग की लपटें ऊंची उठ रही थीं, जिसके कारण सड़क पर अन्य वाहन भी रोक दिए गए और कुछ देर के लिए जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी।
रिक्शे में आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पास में खड़ी साइकिल का पिछला टायर भी आग की चपेट में आ गया।
आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को मिली तो मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने तुरंत पानी डालकर आग पर काबू पा लिया। पूरे अग्निकांड में कोई हताहत नहीं होने से लोगों ने राहत महसूस की।