सूरत : कांग्रेस ने लोकसभा सीट के लिए पूर्व पार्षद नीलेश कुंभानी को टिकट दिया

नीलेश कुंभानी दो बार नगर निगम और एक बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं

सूरत : कांग्रेस ने लोकसभा सीट के लिए पूर्व पार्षद नीलेश कुंभानी को टिकट दिया

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। बीजेपी पहले ही मुकेश दलाल को टिकट दे चुकी है। इस बार कांग्रेस ने नीलेश कुंभानी को सूरत लोकसभा का टिकट दिया है। नीलेश कुंभानी दो बार निगम और एक बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। 

सूरत सीट से कांग्रेस के पूर्व नगरसेवक नीलेश कुंभानी को टिकट दिया गया है। मूल रूप से राजुला के रहने वाले नीलेश कुंभानी दो बार नगर निगम का चुनाव लड़ चुके हैं। जिसमें से एक बार वह कांग्रेस से जीत चुके और दुसरी बार हार चुंके है। एक बार विधानसभा लड़ चुके जिसमें उन्हें हार का सामना भी करना पड़ा था। 

सूरत सीट पर मुकेश दलाल और नीलेश कुंभानी के बीच एकतरफा मुकाबला होने जा रहा है। नीलेश कुंभानी कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता हैं। एक किसान के बेटे और पाटीदार समुदाय से आने वाले नीलेश कुंभानी रियल एस्टेट कारोबार से जुड़े हैं। 

सूरत लोकसभा के लिए कांग्रेस के शिष्ट मंडल द्वारा निलेश कुंभाणी को प्रत्याशि घोषित करने की टेलिफोनिक सूचना दिए जाने के बाद कुंभानी को कार्यालय पर समर्थको द्वारा शुभेच्छा दी जा रही है। अधिकारीक रूप से शाम तक सूची घोषित की जायेगी। 

Tags: Surat