भामाशाह काशीप्रसाद मुरारका को 'बेटा पढ़ाओ संस्कार सिखाओ' अभियान पर लिखित पुस्तक की भेंट

भामाशाह काशीप्रसाद मुरारका को 'बेटा पढ़ाओ संस्कार सिखाओ' अभियान पर लिखित पुस्तक की भेंट

लक्ष्मणगढ़ - (सीकर) -: बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान कवि हरीश शर्मा द्वारा चलाया जा रहा उत्कृष्ट अभियान है जिसका उद्देश्य है कि बेटों को शिक्षित और संस्कारी बनाएंगे तो बेटियों की सुरक्षा स्वतः ही हो जाएगी। इस अभियान पर शर्मा द्वारा एक पुस्तक भी प्रकाशित करवाई गई थी। भामाशाह काशीप्रसाद मुरारका इन दिनों मंदिर में सप्तश्रृंगी माता और हनुमानजी की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के लिए लक्ष्मणगढ़ आये हुए हैं।

इस अवसर पर बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान के संस्थापक, अध्यक्ष कवि हरीश शर्मा व अभियान के कोषाध्यक्ष अनमोल सुरेका ने अभियान की जानकारी देते हुए भामाशाह काशीप्रसाद मुरारका को अभियान पर प्रकाशित पुस्तक की प्रति भेंट की। मुरारका को यह अभियान बहुत सुंदर लगा और अभियान की काफी प्रसंशा की और साथ ही कहा कि कभी भी इस अभियान में हमारा आवश्यकता तो बेझिझक बताना। यह अभियान हम सभी का है और हर व्यक्ति को अपने स्तर पर प्रयास करते रहना चाहिये। आगे उन्होंने कहा कि आज के युग में ऐसे अभियानों की बहुत ही आवश्यकता है, इससे समाज को नई दिशा और सोच मिलेगी। कवि शर्मा ने भामाशाह मुरारका का आभार प्रकट किया।

Tags: Rajasthan