सूरत : गुजरात यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्र पर हमले को लेकर वीएनएसजीयू में सतर्कता

यूनिवर्सिटी परिसर में सादी वर्दी में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई

सूरत : गुजरात यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्र पर हमले को लेकर वीएनएसजीयू में सतर्कता

अहमदाबाद के गुजरात यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रों पर हमले की घटना के बाद गहरी प्रतिक्रिया हुई है। सूरत की वीर नर्मद दक्षिण गुजरात यूनिवर्सिटी (वीएनएसजीयू) भी ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सतर्कता बरत रही है। वीर नर्मद दक्षिण गुजरात यूनिवर्सिटी परिसर में सादी वर्दी में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है।

वीएनएसजीयू में कुल 53 विदेशी छात्र पढ़ते हैं, जिनमें 38 अफगानिस्तान से, 2 बांग्लादेश से हैं। जो विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों में पढ़ रहे हैं और हॉस्टल में रहते हैं। यूनिवर्सिटी कैंपस में ऐसी घटना न हो इसके लिए पुलिस निजी कपड़ों में गश्त करेगी। साथ ही अगर ऐसी कोई घटना होती है तो विदेशी छात्रों को व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज भेजकर इसकी सूचना देने का निर्देश दिया गया है।

वीएनएसजीयू के वाईस चांसलर चावड़ा ने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए निगरानी की जा रही है। आने-जाने वाले सभी लोगों का ख्याल रखा जा रहा है। पुलिस की ओर से गश्त के साथ ही सख्त कदम उठाने की तैयारी की गई है। समन्वय भी किया जा रहा है।

Tags: Surat