सूरत : चेम्बर के ऑटो एक्सपो-2024 में 5 करोड़ की कार और 40 लाख की बाइक, आपने देखी या नहीं!?

पश्चिम भारत की सबसे बड़ी समग्र ऑटो प्रदर्शनी में कार और बाईक देखने के लिए लोगों की भीड 

सूरत : चेम्बर के ऑटो एक्सपो-2024 में 5 करोड़ की कार और 40 लाख की बाइक, आपने देखी या नहीं!?

सूरत में चैंबर ऑफ कोमर्स द्वारा आयोजित पश्चिम भारत की सबसे बड़ी समग्र ऑटो प्रदर्शनी में 5 लाख रुपये से 5 करोड़ रुपये के बीच की कारें और 40 हजार रुपये से 40 लाख रुपये के बीच की मोटरसाइकिलें आकर्षण का केंद्र बन गई हैं।

ऑटो एक्सपो में वॉल्वो कंपनी की XC 40 रिचार्ज कार लॉन्च हुई तो वहीं 120 साल पुरानी ब्रिटिश कंपनी TRIUMPH की 28 लाख कीमत वाली सर्कुलर पेट्रोल इंजन वाली 2500 CC बाइक को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। वही कंपनी की 400 सीसी मेक इन इंडिया भी लोगों को पसंद आ रही है।

B16032024-04

इसी तरह BMW की XM 61.1 प्लग और हाइब्रिड कार लॉन्च की गई है। इलेक्ट्रिक बैटरी और पेट्रोल से चलने वाली इस लग्जरी कार की ऑन रोड कीमत 3 करोड़ रुपये है। मर्सिडीज SL 55 B8 इंजन 700 NM टॉर्च वाली एक छोटी स्टार कार है। इसकी बाजार कीमत 2.98 करोड़ है। मर्सिडीज मेबैक की नई फुली लोडेड गाड़ी GL 600 पेश की गई है। 4.25 करोड़ की कीमत वाली डुअल टोन वाली यह शानदार कार भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

सूरतवासी 1800 सीसी की आर 18 ट्रांस कॉन्टिनेंटल बीएमडब्ल्यू की बॉक्सर इंजन बाइक को देखने के लिए मचल रहे हैं। यह बाइक मशहूर मार्शल कंपनी के 6 स्पीकर इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है। इस शानदार टूरिंग लॉग राइड बाइक की कीमत 40 लाख है। जिसका माइलेज 18 से 20 है। बाइक में एक बड़ी डिक्की दी गई है। इस क्रूजर बाइक की टॉप स्पीड 180 से 200 तक है।
 दक्षिण गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा चार दिवसिय 'सूरत इंटरनेशनल ऑटो एक्सपो-2024' का आयोजन 15 ले 18 मार्च 2024 को सुबह 10:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक सूरत इंटरनेशनल प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर, सरसाना, सूरत में शुरू हो गया है। 

Tags: Surat