सूरत में शिक्षा समिति के लिए नामांकन करनेवाले भाजपा सदस्य का शराब की महफील का विडियो वायरल

सूरत में शिक्षा समिति के लिए नामांकन करनेवाले भाजपा सदस्य का शराब की महफील का विडियो वायरल

सूरत मे शिक्षा स‌मिति के सदस्य के लिए नामांकन करनेवाले भाजपा समर्थित प्रत्याशि का शराब की महफील का विडियो वायरल हुआ।

चुनाव से पुर्व ही प्रत्याशि राकेश भीखडीया का नशे की हालत में विडियो सामने आया। 
सूरत महानगरपालिका संचालित नगर प्राथमिक शिक्षा समिति के सदस्यों के लिए नामांकन करनेवाले भाजपा सदस्य का शराब की महफील का विडियो वायरल होने से भाजपा शर्मजनक स्थिति में आ गई है। 
नगर प्राथमिक शिक्षा समिति के सदस्यों के लिए 25 जून को चुनाव होना है। 12 सीटों के लिए 14 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है। भाजपा समर्थित राकेश भीखडीया का सोश्यल मीडिया में शराब की महफील का विडियो वायरल हुआ है। शिक्षा समिति के सदस्य लाखो बच्चो के शैक्षणिक विकास के लिए कार्य करते है। सदस्य बनने से पुर्व जो व्यक्ति नशाबाज हो वह बच्चों के भविष्य के बारे में क्या सोचेगा। नामांकन करने के‌ बाद ही विडियो वायरल होने से भाजपा शर्मजनक स्थि‌ति में आ गई है। विडियो जारी होने के बाद राकेश भीखडीया ने जानकारी देते हुए कहा की शिक्षा समिति में मेरी जित सुनिश्चित होने से साथीदार ने यह विडियो जारी करने का आरोप लगाया। विडियो में शराब की बोतल, ग्लास और सिगरेट के साथ राकेश दिखा रहा है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राकेश ने कहा की यह पुराना विडियो है और मै शराब पीता नही हु मै तो दोस्तो के साथ खाना खाने के प्रोग्राम में गया था। राकेश भारतीय जनता पार्टी के साथ जुडा हुआ है और महानगरपालिका चुनाव के दौरान कोर्पोरेटर की टीकट पाने की रेस मे था। उस समय टीकट न मिलने पर भाजपा ने उसे शिक्षा समिति में स्थान देने के लिए नामांकन कराया था। १८ जून तक नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख है । अगर कोई नामांकन वापस नही लेता है तो चुनाव मैदान में प्रत्याशियों की सूची जारी की जायेगी और २५ जून को मतदान हो सकता है। 
Tags: