स्कूल में छुट्टी करवाने के लिए छात्र ने अपने 20 दोस्तों को जहर पिलाया

नए कोरोना वायरस के कारण स्कूलों के बंद हो जाने का किया था अनुमान

ओरिस्सा के कामागाँव उच्च माध्यमिक स्कूल के एक छात्र ने अपने 20 दोस्तों की जान मात्र इस लिए संकट में डाल दी, क्योंकि वह चाहता था की स्कूल में  छुट्टी हो जाये। स्कूल ओरिस्सा के बारगढ़ जिले के भाटली ब्लॉक में आई हुई है। स्कूल के आचार्य प्रेमानंद पटेल ने बताया की आरोपी छात्रों ने हॉस्टल के 20 दोस्तों को जंतुनाशक दवा की बोतल में पानी भरकर पिलाया था। इसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था। हालांकि अभी सारे छात्र खतरे के बाहर है। 
आचार्य ने बताया की 16 साल के आटर्स के छात्रों को यह आशा थी की कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रोन वायरस के आने के बाद उन्हें आशा था की नए वायरस के कारण लोकडाउन हो जाएगा और स्कुलें भी बंद हो जाएगी। इसके चलते उसने यह घातक कदम उठाया। अस्पताल में भर्ती छात्रों के परिवार ने मांग की के आरोपी छात्र के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज की जाये। हालांकि उसकी कम उम्र और उसके करियर को देखते हुये उसके ऊपर कोई केस दर्ज नहीं किया गया, पर उसे कुछ दिनों तक स्कूल से सस्पेंड कर दिया गया है।
Tags: Orissa