सूरत : आप ने शुरू किए आइसोलेशन सेंटर, पार्षद स्वयं नर्स के रूप में दे रहीं सेवा

सूरत : आप ने शुरू किए आइसोलेशन सेंटर, पार्षद स्वयं नर्स के रूप में दे रहीं सेवा

नगरसेवक खुद दे रही है आइसोलेशन वोर्ड में नर्स के तौर पर सेवा

कोरोना की महामारी में सूरत के आम आदमी पार्टी द्वारा काफी सराहनीय कार्य किया गया है। पार्टी द्वारा कोरोना के मरीजों के लिए 6 बड़े आइसोलेशन केंद्र शुरू किए गए है, जिसमें ऑक्सीज़न एवं डोकटरी सुविधा भी प्रदान की जा रही है। जहां कतारगाम वोर्ड नंबर 2 के नगरसेवक दीप्ति बेन साकरिया वोर्ड में चल रहे आसोलेशन केंद्र में नर्स का काम कर रहे है। दीप्ति बेन पहले भी नर्स का काम कर चुकी है, जिसका अनुभव आज उन्हें काम आ रहा है। 
आम आदमी पार्टी के नगरसेवक द्वारा खुद ही नर्स बन कर सेवा दी जा रही है ऐसी बात बाहर आते ही लोगों ने उनके काम की काफी सराहना की थी। मीडिया को इस बारे में बताते हुये दीप्ति बेन कहती है की कोरोना की महामारी के दौरान लोगों की सेवा का यह मौका जो उन्हें मिला है, तो ऐसे में नगरसेवक होने के नाते यदि वह कोई काम ना करे तो वह ठीक नहीं होगा। उन्हें यह मौका मिला उसके लिए वह काफी खुश है। 
बता दे की सूरत में हर दिन कोरोना के लगभग 2000 से अधिक केस सामने आ रहे है। सरकारी और निजी अस्पतालों में बेड की कमी के चलते कई मरीजों को तो बाहर इंतजार करने की नौबत आई है।