सहवाग ने अश्विन से कहा है, ‘एक बार जरूर करना!’; जानें आखिर करना क्या है!

सहवाग ने अश्विन से कहा है, ‘एक बार जरूर करना!’; जानें आखिर करना क्या है!

क्रिकेट के बदले नियमों के अनुसार अब ‘मांकडिंग’ होगी फेरगेम

आपको आईपीएल में अश्विन और बटलर के बीच हुए विवाद की बात याद ही होगी। आईपीएल के एक मैच में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए आर अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर को खास तरीके से रनआउट किया था। बोलिंग करते करते बोलिंग एक्शन पूरा करने में पहले नॉन-स्ट्राइकर बल्लेबाज को रनआउट करना मांकडिंग कहलाता है। इस मांकडिंग को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है।

एमसीसी यानी मेरिलबोन क्रिकेट क्लब ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के कुछ नियमों में बदलाव किए हैं। नए नियमों के अनुसार मांकडिंग को अब रनआउट की कैटेगरी में रखा जाएगा। ये नए नियम 1 अक्टूबर से लागू हो जाएंगे। साथ ही आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 नए निमयों के साथ खेला जाएगा।  लॉ 41.16 में ये प्रावधान किया गया है कि नॉन-स्ट्राइकर को रनआउट करना - लॉ 41 (अनुचित खेल) से कानून 38 (रनआउट) में ट्रांसफर कर दिया गया है।

 अब इस नए नियम पर सहवाग ने चुटकी लेते हुए एक ट्वीट किया है, जो खूब वायरल हो रहा है। सहवाग ने अश्विन को बताते हुए ट्विटर किया। 'अश्विन आपको बधाई, आपके लिए शानदार सप्ताह रहा। पहले आप भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बने और अब यह। बटलर के साथ मिलकर अब आपको ऐसे रनआउट का प्लॉट बनाने की पूरी आजादी होगी। एक करना जरूर।'

इस बारे में एमसीसी के लॉ मैनेजर फ्रेजर स्टुअर्ट ने कहा, 'गेंदबाज को इसमें हमेशा विलेन के तौर पर दिखाया जाता था। लेकिन यह आउट करने का कानूनी तरीका था। असल में नॉन-स्ट्राइक गलत तरीके से आगे बढ़ रहा होता था। यह वैध तरीका है। यह रन-आउट है और इसी वजह से इसे रन-आउट में ही रहना चाहिए।'