सैमसंग ने गैलेक्सी एफ 12, एफ02 को भारत में किया लॉन्च

सैमसंग ने गैलेक्सी एफ 12, एफ02 को भारत में किया लॉन्च

तीन रंगो में लॉंच किया है फोन, 5000 एमएएच की बेटरी से है लैस

गुरुग्राम, 5 अप्रैल (आईएएनएस)| अपने गैलेक्सी एफ सीरीज का विस्तार करते हुए सैमसंग ने सोमवार को भारत में गैलेक्सी एफ 12 और गैलेक्सी एफ 02एस स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। गैलेक्सी एफ12 को दो मेमोरी वेरिएंट्स में पेश किया गया है। इसके 4जीबी/64जीबी और 4जीबी/128जीबी की कीमत क्रमश: 10,999 और 11,999 रखी गई है।
कंपनी ने एक बयान में कहा है, ये दोनों ही प्रोडक्ट सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर, फ्लिपकार्ट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे। गैलेक्सी एफ12 को आईएसओसेल प्लस टेक्नोलोजी के साथ एक ट्र 48 एमपी क्व ॉड कैमरा संग पेश किया गया है। इसका रीफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है और फोन में 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है। जबकि गैलेक्सी एफ02एस 6.5 इंच की एचडी प्लस इंफिनिटी -वी डिस्प्ले और एक 5000 एमएएच की बैटरी से लैस है।
सैमसंग इडिया में मोबाइल मार्केटिंग विभाग के प्रमुख वरिष्ट निदेशक आदित्य बब्बर ने कहा, "गैलेक्सी एफ फ्लिपकार्ट पर अभी से ही सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन्स में से एक बन गया है। गैलेक्सी एफ12 और गैलेक्सी एफ02एस के साथ हम गैलेक्सी एफ की श्रेणी का विस्तार कर रहे हैं, जिसमें कई ऐसे फीचर्स हैं, जिससे हमारे यंग कस्टमर्स असीमित और मजेदार ढंग से खुद को बयां कर सकेंगे।"
गैलेक्सी एफ 12 को तीन रंगों - सी ग्रीन, स्काय ब्लू और सेलेशियल ब्लैक में पेश किया गया है, जबकि गैलेक्सी एफ02एस को डायमंड ब्लू, डायमंड व्हाइट और डायमंड ब्लैक कलर्स में मार्केट में लाया गया है। गैलेक्सी एफ 12 में 5 एमपी का अल्ट्रा वाइड लेंस 123 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आएगा और साथ ही फोन में एक 2 एमपी का मैक्रो लेंस और 2एमपी का डेप्थ सेंसर भी है। फोन में सेल्फी के लिए एक 8एमपी का फ्रंट कैमरा भी है।
वहीं गैलेक्सी एफ02एस की बात करें, तो इसमें 13एमपी का मेन कैमरा, 2एमपी का रिफाइन्ड मैक्रो लेंस और एक 2एमपी का डेप्थ कैमरा है। साथ ही सेल्फी के लिए 5 एमपी का एक फ्रंट कैमरा भी है। गैलेक्सी एफ12 8एनएम एक्सिनॉस 850 ओक्टा कोर 2.0 गीगाहर्ट्ज से संचालित हैं, जबकि गैलेक्सी एफ02एस क्व ॉलकम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर द्वारा संचालित है।
Tags: Business