दिल्ली एयरपोर्ट पर बाहर से आने वाले यात्रियों के होंगे रैंडम कोरोना टेस्ट

पॉज़िटिव आने वाले यात्रियों को होना पड़ेगा क्वारंटाइन

नई दिल्ली, 31 मार्च (आईएएनएस)| देश में एक बार फिर से कोरोना के बढ़ते मामलों ने आम लोगों के साथ-साथ सरकार को भी चिंतित कर दिया है। वहीं अब डीडीएमए उन राज्यों से दिल्ली आ रहे यात्रियों की रैंडम तौर पर कोरोना टेस्टिंग करेगी, जहां पिछले दिनों में कोरोना के मामलों में वृद्धि हुई है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा जारी आदेश के अनुसार, ट्रेन या बसों से दिल्ली आने वाले यात्रियों के लिए भी यह नियम लागू होगा।
अब किसी भी पैसेंजर का कोरोना टेस्ट किया जा सकता है। सैंपल लेने के बाद उन्हें जाने की अनुमति होगी, लेकिन पॉजिटिव मिलने पर केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के प्रोटोकॉल के अनुसार, पैसेंजर को तुरंत क्वारंटीन होना पड़ेगा।
Tags: 0