जानें कौन करेगा आईपीएल के दूसरे हाफ में दिल्ली की कप्तानी?

जानें कौन करेगा आईपीएल के दूसरे हाफ में दिल्ली की कप्तानी?

श्रेयस अैय्यर के ठीक होने के बाद शुरू हो गई अटकलें

कोरोना के कारण आईपीएल क्रिकेट सीरीज को भारत में रोक देनी पड़ी है और अब यह सीरीज भारत के स्थान पर यूएई में खेले जाने का फैसला किया गया है। अभी सितंबर और अक्टूबर महीने के दौरान इस श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा। कोरोना के कारण आईपीएल की श्रृंखला में शामिल कई खिलाड़ी धीरे-धीरे संक्रमित हो जाने के कारण श्रृंखला रोक देनी पड़ी। टूर्नामेंट में इस बार दिल्ली के टीम की जिम्मेदारी ऋषभ पंत पर थी। दिल्ली के नियमित कैप्टन श्रेयस अय्यर को चोट पहुंचने के कारण यह जिम्मेदारी ऋषभ पंत पर सौंपी गई थी। आईपीएल के पहले इंग्लैंड के समक्ष वनडे सीरीज के दौरान खेलते समय श्रेयस अय्यर के कंधे में चोट पहुंची थी। इसके बाद उनकी सर्जरी की गई।
लेकिन अब श्रेयस अैय्यर ठीक हो चुके है और टूर्नामेंट के अगले में खेलना चाहते हैं, लेकिन उन्हें जून तक का समय देना पड़ेगा। बताया जा रहा है कि यदि वह ठीक हो जाते हैं तो आईपीएल की बाकी मैचों की कप्तानी भी वही करेंगे। क्योंकि अभी आईपीएल शुरू होने में कई महीने बाकी हैं। बता दे की दिल्ली की टीम ने ऋषभ पंत के नेतृत्व में खूब अच्छा प्रदर्शन किया है। जिस समय आईपीएल स्थगित किया गया था, तब दिल्ली की टीम शीर्ष पर थी। 8 में से 6 मैच दिल्ली ने जीतकर कुल 12 पॉइंट हासिल किए थे। टीम का रन रेट 0.547 था। जिससे कि वह प्लेऑफ में पहुंचने के लिए प्रबल दावेदार थे। अब जबकि इस टीम का नियमित कैप्टन ठीक हो चुका है तब एक बार फिर से उन्हीं को कप्तानी दी जाए ऐसी चर्चाएं चल रही हैं।

Tags: