'राधनपुर विधानसभा चुनाव से मैं ही चुनाव लडूंगा!'; अल्पेश ठाकोर के बयान के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज

'राधनपुर विधानसभा चुनाव से मैं ही चुनाव लडूंगा!'; अल्पेश ठाकोर के बयान के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज

गुजरात में ठाकोर समाज के दो दिग्गज नेताओं में आपसी बयानबाजी के बाद राजनीतिक सरगर्मियां तेज है। प्रदेश में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती वैसे तो शुरू हो गई है लेकिन चुनाव की तिथि की घोषणा अभी बाकी है। हालांकि जमीनी स्तर पर राजनीतिक सरगर्मियां तेज होती भी दिख रही है। ठाकोर समाज के अग्रणी अल्पेश ठाकोर ने हाल ही में एक बयान देते हुए कहा है कि राधनपुर से विधानसभा चुनाव वही लड़ने वाले हैं। लोगों को उन्हें अपना समर्थन देना ही होगा क्योंकि क्षेत्र में पिछले 3 वर्षों से विकास रुक सा गया है। उन्होंने राधनपुर के ही पूर्व विधायक लविंगजी ठाकोर के ऊपर समाज तोड़ने का आरोप लगाया है। वे राधनपुर में ही एक समूह लगना कार्यक्रम में उपस्थित हुए थे। 
समाज के ही दो अग्रणियों के बीच बयान बाजी के बाद राजनीति गरमाई है। पूर्व विधायक लविंगजी ठाकोर ने भी अल्पेश के बयान पर प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि राधनपुर से वह चुनाव लड़ने के दावेदार हैं। उन्होंने कहा कि अल्पेश ठाकोर कह रहे हैं कि लविंगजी समाज को तोड़ने का काम करते हैं तो समाज ने उन्हें निर्दलीय के रूप में क्यों जीताया। मैं ठाकोर समाज में 24 घंटे काम करने वाला और अन्य समाज के लोगों का दुख दर्द भी बांटने वाला व्यक्ति हो। देखना होगा कि इन दो दिग्गजों की आपसी बयानबाजी आगे विधानसभा चुनावों के दौरान क्या राजनीतिक रोक लेती है।