गुजरात : आज से राज्य के तमाम केन्द्रों पर टीकाकरण का काम शुरू

राज्य के सभी 33 जिलों में 1200 केंद्रों पर टीकाकरण शुरू किया जाएगा

आज से राज्य के सभी जिलों में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण शुरू किया जाएगा। इसी के तहत रोजाना ढाई लाख खुराक दी जाएगी। तीन करोड़ खुराक की व्यवस्था गुजरात सरकार ने की उसके तहत राज्य के सभी 33 जिलों में 1200 केंद्रों पर टीकाकरण शुरू किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार गुजरात सरकार का अनुमान है कि राज्य में 18 से 45 वर्ष के आयु वर्ग के 3.25 करोड़ नागरिक टीकाकरण के लिए शेष हैं। गुजरात सरकार का लक्ष्य हैं कि राज्य के हर नागरिक को टीका लगे, हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक अगर 70 फीसदी आबादी को भी टीका लगवा दिया जाए तो कोरोना पर काबू पाया जा सकता है। चूंकि इस आयु वर्ग के लोग दैनिक जीवन में सबसे अधिक सक्रिय होते हैं, उनमें से कम से कम 85% को टीकाकरण की आवश्यकता होती है।
राज्य में टीकाकरण की बात करें तो 4261 स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहली खुराक और 4287 लोगों को दूसरी खुराक दी गई. 45 वर्ष से अधिक उम्र के 43082 लोगों को पहली खुराक और 25441 लोगों को दूसरी खुराक दी गई। 18-45 साल के 98288 लोगों को पहली खुराक दी गई। इस तरह गुजरात में एक दिन में 1,75,359 लोगों को टीका लगाया गया।
गौरतलब हैं कि राज्य में कोरोनावायरस की रफ्तार धीमी हो रही है। नए मामलों की संख्या घट रही है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 1,207 नए मामले सामने आए हैं जबकि 17 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है. इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 9890 पहुंच गया है। राज्य में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। राज्य में आज कोरोना के 3,018 मरीज हैं। राज्य में अब तक 7,78,976 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। राज्य में कोरोना से ठीक होने की दर 95.78 प्रतिशत हो चुकी है।