गुजरात : जानें जामनगर पालिका कमिश्नर के सामने महिला पार्षद क्यों रोने लग गई?

गुजरात  : जानें जामनगर पालिका कमिश्नर के सामने महिला पार्षद क्यों रोने लग गई?

बजट के लिए मिली मीटिंग में आमंत्रित ना किए होने का कठिन आरोप लगाकर भावुक हुई महिला पार्षद

गुजरात के जामनगर महापालिका स्टेंडिंग कमिटी हॉल के बाहर कुछ रोचक दृश्य देखने मिले। यहाँ कुछ पार्षदों ने मिलकर कमिटी हॉल के बाहर हंगामा मचाया था तो एक महिला पार्षद कमिश्नर के सामने ही रोने लगी थी। रोते-रोते पार्षद ने भाजपा के पार्शदों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। विरोध पक्ष के नेता आनंद राठोड की अगुवाई में हो रहे विरोध प्रदर्शन में स्टेंडिंग कमिटी हॉल के बाहर ही धरणा कार्यक्रम होने लगा था। 
धरणा प्रदर्शन में सभी विरोध पक्ष के नेता पेश हुये थे। इस दौरान कांग्रेस के महिला पार्षद रचना नदानिया भावुक हो गए थे और रोने लगे थे। भावुक अवस्था में ही उन्होंने कमिश्नर से अपनी बात रखते हुये सभी भाजपा पार्षदों को भ्रष्टाचारी कहा था। महिला पार्षद ने आरोप लगाया था कि भाजपा के पार्षदों ने निगम के बजट के बारे में चर्चा करने के लिए मीटिंग बुलाई थी, जिसमें अन्य पार्टी के नेताओं को नहीं बुलाया गया। हालांकि शासक पक्ष का कहना है कि यह मात्र एक संकलन बैठक थी। विरोध पक्ष के नेताओं द्वारा आरोप लगाया या जा रहा है कि बजट के बारे में चर्चा होने के बावजूद किसी भी विरोध पक्ष के नेतओं को आमंत्रण नहीं मिला था।