क्रिकेट: बरसात से बाधित मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराते हुए सीरीज में की बराबरी

क्रिकेट: बरसात से बाधित मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराते हुए सीरीज में की बराबरी

रोहित शर्मा की शानदार बल्लेबाजी, भारत ने 4 गेंद पहले ही किया मैच खत्म

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीन मैचों वाले टी-20 श्रृंखला का दूसरा मैच आज नागपुर में खेला गया। इस मैच में भारत की स्थिति करो या मरो वाले की क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने पहले एकदिवसीय मुकाबले में 200 से अधिक रनों का पीछा करते हुए लक्ष्य हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी। इस मैच में बरसात का डर बना हुआ था।एक समय लग रहा था कि मैच रद्द न हो जाए पर बारिश से बाधित 8 ओवर के इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलने के बाद टीम इंडिया को 91 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे मेज़बान टीम ने अंतिम ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।

आपको बता दें कि भारत ने इस जीत के साथ ही तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर के मैच में 5 विकेट के नुकसान पर 90 रन बनाए थे और भारत को 91 रनों का लक्ष्य दिया था. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन मैथ्यू वेड ने 20 गेदों पर नाबाद 43 रन की पारी खेली थी। वहीं, कप्तान एरोन फिंच 15 गेदों में 31 रन की पारी खेली थी। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाएं। अंतिम ओवर में दिनेश कार्तिक ने एक छक्का और चौका लगाकर चार गेंद पहले ही टीम इंडिया को जीत दिला दी।  अब सीरीज का आखरी और निर्णायक मैच हैदराबाद में होने वाला है।
Tags: