कोरोना : दुनिया के सबसे धनी आदमी की चेतावनी, एक बार फिर आ सकती है महामारी, लोगों को दी ये सलाह

कोरोना : दुनिया के सबसे धनी आदमी की चेतावनी, एक बार फिर आ सकती है महामारी, लोगों को दी ये सलाह

कोरोना वायरस के नए संस्करण ओमिक्रॉन वेरिएंट के कहर के बीच बिल गेट्स ने कही डराने वाली बात

बड़े लम्बे समय बाद कोरोना से संकट से जूझने के बाद एक बार फिर दुनिया पर कोरोना के नए संस्करण ओमिक्रोन का संकट छाया हुआ है। ऐसे में माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने भी इस पर चिंता व्यक्त की है। बिल गेट्स ने तमाम लोगों से इस गंभीर रूप से बीमार बचने के लिए जल्दी से अपना टीकाकरण करवाने की बात कही है। बिल गेट्स ने आगाह किया कि ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले बढ़ना ‘महामारी के सबसे बुरे हिस्सा’ के रूप में उभर सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन वरिएंट डेल्टा के मुकाबले तेजी से फैल रहा है।
आपको बता दें कि ओमिक्रोन पर चिंता व्यक्त करते हुए बिल गेट्स ने कहा, ‘मुझे पता है कि कोविड के एक और मंडराते खतरे के बीच छुट्टियों के मौसम का आना निराशाजनक है। लेकिन यह हमेशा ऐसा नहीं रहेगा। किसी दिन महामारी समाप्त हो जाएगी और बेहतर होगा कि हम एक-दूसरे की देखभाल करें। वह समय जल्दी आएगा।’ दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार गेट्स ने ट्वीट कर कहा, ‘जैसे ही लग रहा था कि जीवन सामान्य होने वाला है, अब हम वैश्विक महामारी के बुरे दौर में प्रवेश कर रहे हैं। ओमिक्रॉन हम सबको प्रभावित करेगा। मेरे करीब दोस्तों को संक्रमण हो गया है और मैंने अपनी छुट्टियों की ज्यादातर योजनाएं रद्द कर दी हैं।’
गौरतलब है कि गेट्स की संस्था बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन कोविड-19 वैक्सीन बनाने और विकसित करने और वितरित करने के प्रयास में एक अहम हिस्सा रही है। गेट्स ने ट्वीट किया, ‘सबसे बड़ी अज्ञात बात यह है कि ओमिक्रॉन आपको कितना बीमार बना सकता है। हमें इसे गंभीरता से लेना होगा जब तक कि हमें इसके बारे में ज्यादा नहीं पता चल जाता। भले ही यह डेल्टा  की तुलना में उसका आधा भयावह हो लेकिन हमें सबसे बुरा उछाल देखने को मिल सकता है क्योंकि यह बहुत संक्रामक है।’
आपको बता दें बिल गेट्स ने दुनिया ने चेतावनी देते हुए लिखा, ‘ओमिक्रॉन इतिहास के किसी भी वायरस से ज्यादा तेजी से फैल रहा है। यह जल्द ही दुनिया के हर देश में होगा।’ इस समय कोविड की सावधानियां कितनी महत्वपूर्ण हैं, इस पर जोर देते हुए,गेट्स ने ‘मास्क पहनने, बड़े इनडोर समारोहों से बचने और टीकाकरण कराने’ को जरूरी बताया है।